जयपुर
दीपोत्सव की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। मंगलवार सुबह जयपुर (Jaipur) जिले के जमवारामगढ़ (Jamwaramgarh) थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब पांच लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अस्थल के पास हनुमान मंदिर के समीप मोड़ पर बाइक का हैंडल नहीं घूम पाया और वह दीवार से जा टकराई। हादसे में पति-पत्नी और पांच वर्षीय भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
जानकारी के अनुसार, खवारानीजी गांव निवासी मातादीन उर्फ गुड्डू योगी (30), उनकी पत्नी मनीषा (27) और भतीजी अनुष्का (5) दीपोत्सव मनाने के बाद बहन के ससुराल पावटा जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर दो और युवक — लक्की योगी पुत्र पुरण योगी और सहवाग योगी निवासी पावटा भी सवार थे।
अस्थल पुलिया के पास घुमाव पर हैंडल नहीं घूम पाने से बाइक अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी सीता यादव ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम राजकीय उप जिला अस्पताल, जमवारामगढ़ में करवाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर विधायक महेंद्रपाल मीना अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
गांव में दीपावली के बाद अचानक हुए इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने बताया कि मातादीन और मनीषा का परिवार बेहद मिलनसार था — किसी ने सोचा भी नहीं था कि खुशियों से भरी यह सुबह ऐसी तबाही लेकर आएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चाय वाले के घर से निकला साइबर साम्राज्य | 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और लग्जरी कार बरामद
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें