भरतपुर में लाठी-डंडों से बेरहमी से हत्या, रस्सी से बंधे थे हाथ-पैर, कच्चे रास्ते में पड़ा मिला शव

भरतपुर 

भरतपुर जिले में बेलगाम अपराधों के बीच गुरुवार देर रात एक पचास वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडों से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई पुलिस ने शव को खेत के बगल से जा रहे कच्चे रास्ते से बरामद किया शव के हाथ-पैर  बंधे हुए थे और जमीन खून से सनी थी

हत्या की यह वारदात जिले के रुदावल क्षेत्र के गांव बरौदा की है मृतक की शिनाख्त  50 वर्षीय मलखान गुर्जर (Malkhan Gurjar) के रूप में हुई है वह रात में खेत पानी देने गया था। इसी दौरान उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।  शुक्रवार अलसुबह परिजनों को मलखान का शव खेत के रास्ते में लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ मिला उसके हाथ पैर भी बंधे हुए थे

रुदावल थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि सूचना पर रुदावल थाना पुलिस और सीओ बयाना अजय शर्मा मौके पर पहुंचे और  शव को कब्जे में लेकर बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम (FSL Team) की मदद ली जा रही है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है

मलखान के परिजनों ने रात 10 बजे उसे खेत का इंजन बंद करने के लिए फोन किया, लेकिन मलखान ने फोन नहीं उठाया। कई बार फोन फोन करने पर भी फोन नहीं उठा तो मलखान के परिजन उसे देखने के लिए खेत पर पहुंचे। परिजनों ने देखा तो खेत के कच्चे रास्तों में मलखान का शव पड़ा हुआ था। शव पूरी तरह खून से सना था और शव के हाथ रस्सियों से बंधे हुए थे।

मलखान के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के घुटनों की ओर से काफी खून निकला हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मलखान की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?