भरतपुर में ज्वेलर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, धमकाया- वरना कर देंगे कुलदीप जघीना जैसा हाल

भरतपुर 

भरतपुर शहर में एक ज्वेलर से दस लाख की रंगदारी मांगने की घटना से व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई है अपने को अरुण फौजी गैंग का मैम्बर बताते हुए एक बदमाश ने फोन पर शहर के ज्वेलर को धमकाया कि वह या तो दस लाख दे दे; वरना उसका भी कुलदीप जघीना जैसा हाल कर देंगे

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

रंगदारी मांगने की यह धमकी शहर के ज्वेलर हरिशंकर गोयल को बुधवार को फोन पर मिली। गोयल की श्री जी ज्वेलर के नाम से शहर में दुकान संचालित है। उन्हें पहले भी इसी तरह की धमकी मिल चुकी है। गोयल ने इस ताजा मामले की भी रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

 हरिशंकर गोयल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि बुधवार सुबह 10.03 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया। उस समय वो खुद बाथरूम में नहा रहे थे। फोन की घंटी बजने पर बेटा ने फोन उठाया। फोन करने वाले बदमाश ने खुद का नाम शैलेंद्र और अपने को अरुण फौजी गैंग का मैम्बर बताया। उस बदमाश ने फोन पर धमकी दी कि दो घंटे के अंदर 10 लाख रुपए  नहीं दिए तो वह उसका कुलदीप जघीना जैसा हाल कर देगा। बदमाश ने पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं देने की चेतावनी दी।

ज्वेलर ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उसके कुछ समय बाद उसके पास बार-बार अज्ञात नंबर से कॉल आया कई बार फोन नहीं उठाया बाद में फोन उठाया तो फिर से 10 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी पीड़ित ज्वेलर ने जान माल को खतरा होने की बात लिखकर सुरक्षा की मांग की है

इसी ज्वेलर से 21 सितंबर 2021 को भी फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी नहीं देने पर पैर में गोली मारने और जान से मारने की धमकी दी गई थी इसके बाद पीड़ित ज्वैलर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था पुलिस ने जांच को तो पता चला कि ज्वेलर से सेवर जेल में बंद एक बदमाश ने रंगदारी मांगी थी बाद में पुलिस ने आरोपी बदमाश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

एनटीटी अध्यापकों को मिलेंगे पदोन्नति के अवसर, सरकार ने भरी हामी

एक ही परिवार के चार लोगों को काट डाला, फिर हत्यारे सभी की बॉडी घसीटकर आंगन तक लाए और आग लगा दी

आश्रित की परिभाषा में विधवा पुत्री ही नहीं विधवा पुत्रवधू भी शामिल: हाईकोर्ट | अनुकंपा नियुक्ति के मामले में अहम फैसला, जानिए पूरा मामला

UPA ने उतारा पुराना चोला, अब बना ‘INDIA’ | 26 विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद खरगे ने किया ऐलान

कुलदीप हत्याकांड का VIDEO आया सामने, बदहवास भागते दिखे यात्री

राजस्थान हाईकोर्ट ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, इस डेट तक कर अप्लाई