बीकानेर
बीकानेर (Bikaner) के वल्लभ गार्डन कॉलोनी में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पड़ोसियों को जब एक घर से असहनीय बदबू आई, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए—कमरे में कारोबारी नितिन खत्री फंदे से झूल रहे थे, जबकि उनकी पत्नी रजनी और 18 साल की बेटी जेसिका का शव फर्श पर पड़ा था।
मास्क लगाकर दाखिल हुई पुलिस
पुलिस के मुताबिक, शव करीब 15 दिन पुराने थे और इतनी तेज बदबू आ रही थी कि पुलिसकर्मियों और एफएसएल टीम को मास्क लगाकर अंदर जाना पड़ा। पड़ोसियों ने बताया कि यह परिवार कई दिनों से दिखाई नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने संदेह जताया और पुलिस को सूचना दी।
आर्थिक तंगी या कोई और राज? पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
शुरुआती जांच में सामने आया कि नितिन खत्री बिजली फिटिंग का सामान बेचते थे, लेकिन उनका कारोबार घाटे में था। उन पर कर्ज भी था, जिससे पुलिस को शक है कि आर्थिक तंगी की वजह से यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज—पहले किसकी मौत हुई?
फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या नितिन ने पहले पत्नी-बेटी की हत्या की और फिर खुदकुशी की, या तीनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली?
इलाके में दहशत, हर किसी के मन में सवाल—आखिर क्यों खत्म हुआ यह परिवार?
इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। हर कोई यही पूछ रहा है—क्या यह सिर्फ आर्थिक तंगी की वजह से हुआ या फिर इस मौत के पीछे कोई और साजिश छिपी है? पुलिस अब मृतकों के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
➡ क्या इस परिवार की मौत की असली वजह सामने आएगी?
➡ या फिर यह मामला किसी बड़े रहस्य की परतें खोलेगा?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चीखों के बीच मौत की दस्तक: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाली एक ही परिवार की 6 जिंदगियां
शताब्दी एक्सप्रेस में रेलवे कर्मचारियों ने कर दिया ऐसा कांड कि… 8 गिरफ्तार, 2 की गई नौकरी | Video
अब NPS पेंशन भी समय पर; CPAO ने जारी की नई गाइडलाइन, देरी की शिकायतों पर कसा शिकंजा
सामने आया कर्मचारियों का ‘चार्टर ऑफ डिमांड’ | किया ये बड़ा ऐलान, सरकार पर बढ़ाया दबाव
नौकरी से इस्तीफा भी ‘रिटायरमेंट’ के बराबर, नहीं रुकेगी पेंशन, हाई कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें