अनूपगढ़
राजस्थान (Rajasthan) में अनूपगढ़ (Anupgarh) जिले के श्रीविजयनगर (Srivijaynagar) के पास बुधवार आधी रात के बाद करीब दो बजे कार और बाइक के बीच हुए एक भीषण एक्सीडेंट में दो बाइक पर सावर छह युवकों की जान चली गई। हादसा इतना भीषण था कि कार और बाइक के परखचे उड़ गए। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। ऐसी आशंका है कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ। हादसे के सूचना मिलते ही मृतकों के गांवों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।
पुलिस के अनुसार गांव बख्तावरपुर और उसके आसपास के गांवों के निवासी छह युवक दो बाइक पर सवार होकर पास के ही गांव से जागरण सुनकर अपने गांव लौट रहे थे। देर रात लगभग 2 बजे सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे पर 25 की पुली के पास एक बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक उछल कर दूर जा गिरे और एक युवक का हाथ कटकर अलग हो गया और झाड़ियों में पड़ा मिला। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया। इनकी हालत गंभीर होने पर इन्हें हायर सेंटर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक शराब के ठेकों पर सेल्समैन के रूप में कार्य करते थे। पुलिस के अनुसार मारे गए सभी लोग आपस में परिचित थे और आसपास के गांव के रहने वाले थे। हादसे में पल्लू निवासी ताराचंद (20), सूरतगढ़ निवासी मनीष उर्फ रमेश (24), बख्तावरपुरा निवासी सुनील कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चोहिलांवाली निवासी राहुल (20), दो एसपीएम निवासी के शुभकरण (19) और बलराम उर्फ भालराम (20) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में ये RAS अफसर हो गए प्रमोट, अब बन गए IAS अफसर | देखिए पूरी लिस्ट
रद्द हो सकती है सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021, पुलिस मुख्यालय ने सरकार को की सिफारिश
नए पैनल से लोक अभियोजकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक | जानें वजह
2 जिलों में नगर निगम, 3 नए नगर परिषद और 7 नई नगर पालिका घोषित | 4 नगर पालिका भी क्रमोन्नत
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें