जयपुर
बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र सक्रिय होने से राजस्थान (Rajasthan) में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है और कहा है कि सितंबर की शुरूआत भारी बारिश के साथ होगी। प्रदेश के बीस जिलों में खूब झमाझम होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज हवा व बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के निम्न दबाव में परिवर्तित होने से प्रदेश में मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। इसके आगामी 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते राजस्थान में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। ऐसे में प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियों में एक सितंबर से बढ़ोतरी होगी। नए तंत्र के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह तक जारी रह सकती हैं।
जानें अगले तीन दिन किन-किन जिलों में होगी बारिश
1 सितंबर: राजस्थान 22 जिलों में रविवार को बरसात का योग है। इनमें भी 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
2 सितंबर: मौसम विभाग ने दो सितंबर यानी सोमवार को 24 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली जिले शामिल हैं।
3 सितंबर: मंगलवार को 28 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दिन अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और सिरोही जिले में कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें