वैर (मुरारी शर्मा )
अभिभाषक संघ वैर के वार्षिक कार्यकारिणी के चुनावों को लेकर अध्यक्ष पद पर हरीश भारद्वाज ने अपने निकटतम प्रत्याशी हेमेन्द धाकड़ को छह मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। हरीश भारद्वाज ने 37 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ने 31मत प्राप्त किए। हरीश भारद्वाज ने छह मतों से जीत हासिल की है।
उपाध्यक्ष पद पर अशोक सैनी ने 18 मतों से विजय प्राप्त की। सैनी ने 43 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मवीर चौधरी को 25 मत प्राप्त हुए। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र खरबेरा को 26 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है। सुरेन्द्र खरबेरा ने 47 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हनुमान चौधरी ने 21 मत प्राप्त किए। जबकि सचिव पद पर अरूण चौधरी और पुस्तकालयअध्यक्ष पद पर हेमसिंह मीणा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के सीनियर अधिवक्ता गोपाल राम शर्मा, पीतम चन्द कटारा, पदमेश शर्मा, चन्दन सिंह डागुर, मुरारी शर्मा, नवनीत सिंह, ओमप्रकाश व्यास, विकास शर्मा, पूरन चन्द धाकड़, प्रवीण कुमार मिश्र, रविन्द्र शर्मा, कुलदीप नारा, दौलत राम बैरवा, मानवेन्द्र दत्तात्रेय, हरीसिंह चौधरी, धर्मवीर चौधरी, ब्रह्मदेव धाकड़, राजेश सैनी, इन्द्रजीत धाकड़, हनुमान चौधरी, हेमेन्द व्यास, श्रीमोहन शर्मा, शिवनारायण शर्मा, रविन्द्र शर्मा, चरन सिंह धाकड़, बृजकिशोर धाकड, पुरूषोत्तम पुष्प, कुलदीप शर्मा, मदन मोहन पुष्प, रमेश सोगरवाल, दौलतराम बैरवा आदि उपस्थित थे। निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार जैन्थ तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हरवीर सिंह सैनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें