भरतपुर
कच्चे परकोटे पर पट्टे की मांग को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा परकोटा नियमन संघर्ष समिति का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। आज शहर के करीब आधा दर्जन संगठन अपना समर्थन जताने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे।
आज धरना स्थल पर शहर व्यापार महासंघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल ने कहा कि परकोटे पर पट्टे की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार ने संघर्ष समिति की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापार संघ संघर्ष समिति का साथ देकर आने वाले दिनों में ताकत का अहसास करा देगा। बंसल ने स्थानीय विधायक पर दलालों के बीच घिरे रहने का आरोप भी लगाया।
व्यापार संघ के प्रवक्ता विपुल शर्मा ने किया कि या तो सरकार समय रहते पट्टों की गाइड लाइन जारी कर दे अन्यथरा व्यापार संघ 10 मार्च की रैली को अपना पूर्ण समर्थन देकर शासन व प्रशासन की आंखें खोलने का कार्य करेगा। फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने घोषणा की कि संघ संघर्ष समिति के साथ है। पार्षद मुकेश कुमार पप्पू ने कहा कि सरकार को इनकी मांगों को मानते हुए नियमन की कार्यवाही हेतु पट्टे देने की गाइड लाइन शीघ्र जारी करनी चाहिए। भूपेन्द्र पण्डा (चंदा) ने कहा कि ये केवल परकोटे वालों का संघर्ष नहीं है। यह भरतपुर शहर की गरीब मजदूर जनता की लड़ाई है। गरीब मजदूरों को पट्टे दिलाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
ऑटो चालक संघ के महामंत्री करतार सिंह, सरदार दिलीप सिंह, जगदीश सिंह प्रधान, संजय सोनकर, जनक सिंह आदि ने धरने स्थल पर पहुंचकर समर्थन करते हुए संघर्ष समिति के आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की।
छठवें दिन धरने को संघर्ष समिति के पदाधिकारी कैप्टन प्रताप सिंह, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, मंगल सिंह, बाबूलाल निमेश, अवसर कुरेशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज आदि ने सम्बोधित करते हुए आगामी आन्दोलन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए आमजन से 10 मार्च को रैली में भाग लेने की अपील की।
आज धरने में मथुरा गेट से लेकर बीनारायन गेट के कच्चे परकोटे पर रहने वाले शांति देवी, शीला कौर, इन्द्रा देवी, लाजी कोर, इकराम, जगदीश सिंह, सज्जन सिंह, सुल्तान कोर, वकील, वीरेन्द्र दत्त बंद, अशोक सिंह, श्रीकृष्ण कश्यप, गोविन्द सिंह, मिश्री लाल, सरदार संतोक सिंह, सरदार दिलीप सिंह, दिनेश सोगरवाल, डॉ. निरंजन सिंह जधीना, मनजीत सिंह, अनवर खान, अशोक, अजीत सिंह, पुरुषोत्तम, गोपी कात, समन्दर सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, राजू, राकेश श्रीवास्तव, नरेश शर्मा, लक्ष्मन सिंह, राजवीर सिंह चौधरी, जसवंत सिंह, रहीस खान, इमरान खान, वीरेन्द्र गोठिया, गोविन्द सिंह, सरदार किशन सिंह, खेमचंद कालू, अमर सिंह सहित सैकडे परकोटावासी एवं महिला पुरुषों ने भाग लिया।
अन्त में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने सातवें दिन के कमिक धरने की जघीना गेट से सूरजपोल गेट के परकोटा निवासियों द्वारा दिये जाने की घोषणा कर सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन श्रीराम चंदेला ने किया।
राजनीतिक नियुक्तियों पर कांग्रेस में बखेड़ा, पायलट समर्थक नाराज, 2 ने पद ठुकराए
एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश
