हलैना (भरतपुर)
सिंचाई के पानी का इंतजाम, बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने, पाँचना के पानी के बँटवारे और नौजवानों के रोजगार की समस्याओं को लेकर हलैना कस्बे में आगामी 12 जनवरी को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए किसान नेताओं और आयोजन समिति के सदस्यों ने गत दिन कार्यक्रम स्थल स्वर्गीय गिर्राज सिंह निडर पार्क का दौरा किया।
किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक हिस्सा लेंगे, जबकि अध्यक्षता पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन करेंगे। यह सम्मेलन क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
आयोजन की तैयारियां
कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने पहुंचे नेताओं में पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन, किसान नेता इन्दल सिंह, भरतपुर नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज (भूरा), भाकियू (चढ़नी) के प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र मोर (अलवर), लोकेश फौगाट (जिलाध्यक्ष, जय किसान आंदोलन, अलवर), भाकियू (चढ़नी) के संभाग अध्यक्ष निर्भय सिंह बड़ेसरा, प्रवीण बिजवारी, हीरा सिंह, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष श्रीराम चंदेला, पूर्व सरपंच केशव देव शर्मा, और पंड़ित राजदेव डहरा शामिल थे।
किसानों की प्राथमिक मांगें
- बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ने का प्रस्ताव: यह क्षेत्र में सिंचाई के पानी की समस्या को हल करने के लिए अहम मांग है।
- पाँचना बांध के पानी का न्यायपूर्ण बंटवारा: यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसानों को उनके हिस्से का पानी समय पर मिले।
- युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम: क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार और सरकारी नौकरियों में अवसर दिलाने पर जोर।
किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने कहा कि सम्मेलन में किसान अपने हक के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यह आयोजन न केवल किसानों के मुद्दों पर केंद्रित होगा, बल्कि सरकार से जवाबदेही सुनिश्चित करने का भी प्रयास करेगा।
कार्यक्रम स्थल
स्वर्गीय गिर्राज सिंह निड़र पार्क, हलैना
कार्यक्रम की तिथि
12 जनवरी 2024
समय
सुबह 10 बजे से
मुख्य अतिथि
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक
अध्यक्षता
पूर्व सांसद पंडित रामकिशन
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
