लखनऊ
उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात 46 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। फेरबदल में कई प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं, जिसमें संजय प्रसाद को एक बार फिर से प्रमुख सचिव गृह नियुक्त किया गया। इस बदलाव में कई बड़े विभागों की कमान नए अधिकारियों को सौंपी गई है।
संजय प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के साथ गोपन, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- इससे पहले, दीपक कुमार इन पदों का कार्यभार संभाल रहे थे। अब उन्हें अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी
- दीपक कुमार को अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है।
- उन्हें गृह, वीजा और सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?

एल वेंकटेश्वरलू को कई विभागों का अतिरिक्त प्रभार
- एल वेंकटेश्वरलू को प्रमुख सचिव, समाज कल्याण और सैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
- इसके अलावा, उन्हें निदेशक, जनजाति विकास, अनुसूचित जाति-जनजाति शोध संस्थान और प्रबंध निदेशक यूपी सिडको की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

राजेश कुमार सिंह बने प्रमुख सचिव होमगार्ड
- राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव, होमगार्ड नियुक्त किया गया है।
- बीएल मीणा को इस पद से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, बीएल मीणा अन्य विभागों जैसे उद्यान, रेशम और खाद्य प्रसंस्करण का कार्यभार संभालते रहेंगे।


अन्य प्रमुख नियुक्तियां और बदलाव
- आलोक कुमार सेकंड: हथकरघा और वस्त्रोद्योग, खादी और ग्रामोद्योग के प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास और एनआरआई विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
- नरेंद्र भूषण: पंचायती राज विभाग से हटाकर उन्हें प्रबुद्ध शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
- वीणा कुमारी मीना: आयुष विभाग से हटाया गया।
- अनिल गर्ग: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर के पद से मुक्त कर अन्य जिम्मेदारियां दी गईं। वह अब सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और भूमि सुधार निगम का प्रभार संभालेंगे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें