नई दिल्ली
प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह | नई हवा ने की विशेष व्यवस्था
कोरोना के चलते बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय यूएई में कराने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा, ‘हमने सभी पहलुओं पर विचार किया और वर्ल्ड कप को UAE में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। अभी तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। ICC को फैसले के बारे में बताया जा रहा है। मैचों की तारीख ICC तय करेगी। टी-20 वर्ल्ड कप को भारत की बजाय यूएई में कराने के फैसले के बाद UAE में रहने वाले प्रवासी भारतीय जबरदस्त उत्साह से भर गए हैं। वे इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनके उत्साह को देखते हुए ‘नई हवा’ ने तय किया है कि इस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर हर महत्वपूर्ण खबर उन तक समय पर पहुंचे। ‘नई हवा’ ने प्रवासी भारतीयों के अनुभवों को भी आमंत्रित किया है। इन अनुभवों का नई हवा में सचित्र प्रकाशन भी किया जाएगा। वे अपने अनुभव ok@NaiHawa.com पर email कर सकते हैं। या हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने अनुभव पोस्ट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है। भारतीय बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सभी अधिकारियों की सोमवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बात हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि वर्ल्ड कप UAE में ही कराया जाएगा।
ICC तय करेगा मैचों की तारीख
बोर्ड सचिव जय शाह ने कहा कि वर्ल्ड कप के मैचों की तारीख ICC को तय करना है। माना जा रहा है 15 अक्टूबर को IPL का फाइनल खेला जाएगा और इसके कुछ दिनों के बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होती। IPL-2021 कोरोना महामारी के कारण 29 मैचों के बाद स्थगित करना पड़ा था। इसका दूसरा चरण अब UAE में खेला जाएगा। दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो सकती है। माना जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के ठीक दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आयोजन होगा। वैसे, टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के बारे में अंतिम फैसला आईसीसी को लेना है।
अबु धाबी, शारजाह और दुबई करेंगे मेजबानी
रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई में अबु धाबी, शारजाह और दुबई टी 20 विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, रांउड 1 के मुकाबले ओमान में कराए जाएंगे। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित 2020 के टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया था। बाद में आईसीसी ने यह फैसला किया था कि भारत में 2021, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 का संस्करण खेला जाएगा।
राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले
राउंड 1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो) सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे। जिसमें से चार टीमें टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20 इंटरनेशनल टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी।
सुपर-12 में कुल 30 मैच
वहीं, सुपर-12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। यहां पर 12 टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई होंगी। इनके मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान