उदयपुर
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर (MPUAT) के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीड़ा मंडल तथा भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीटीएई परिसर स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में संपन्न हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र, अधिकारी, संकाय सदस्य और शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि पतंजलि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मनोज महला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योग को आत्मविश्वास व ऊर्जा के संचार का माध्यम बताया और सभी से इसे जीवनशैली में शामिल करने का आह्वान किया।
भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में योग की यौगिक क्रियाओं जैसे आसन, प्राणायाम और ध्यान के लाभों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योग को शारीरिक और मानसिक संतुलन का सर्वश्रेष्ठ उपाय बताया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामहरी मीणा और सीटीएई के अधिष्ठाता डॉ. सुनील जोशी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” और यह योग के अभ्यास से पूर्णतः संभव है।
कार्यक्रम के दौरान श्री वर्धन द्वारा लिखित दो पुस्तकों – ‘मुद्रा विज्ञान’ एवं ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ भी छात्र-छात्राओं को वितरित की गईं। इन पुस्तकों में योग और मुद्राओं के माध्यम से जीवन में कर्म के कौशल को बढ़ाने की बात कही गई है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन मंडल के सदस्य सुहास मनोहर ने अपने वक्तव्य में महर्षि पतंजलि के योगदर्शन को सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया और खान-पान पर भी सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किए।
इस योगाभ्यास सत्र में न्यास के कोषाध्यक्ष ललित इन्द्रावत, ट्रस्टी पुष्कर लौहार सहित विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ संकाय सदस्य – डॉ. विनोद यादव, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. एस.एस. लखावत, डॉ. के.के. यादव, डॉ. एस.आर. भाकर, डॉ. विवेक मीणा, डॉ. विक्रम, डॉ. केवल चन्द, डॉ. एल.एन. दशोरा, डॉ. डी.पी.एस. डूडी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) तथा स्काउट गाइड इकाइयों के लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
योगाभ्यास का संचालन प्रशिक्षक नमन ने अपनी दो सहयोगी प्रशिक्षिकाओं कुसुम परमार एवं यामिनी उपाध्याय के साथ किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, भुजंगासन, प्राणायाम आदि क्रियाएं कराईं और ध्यान के साथ कार्यक्रम का समापन कराया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा PWD का EE, ठेकेदारों से करता था खुलेआम वसूली
सरकार का बड़ा फैसला: अब NPS वालों को भी मिलेगा OPS का सबसे बड़ा लाभ | जानिए कब और कैसे मिलेगा फायदा
रेलवे में टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती | ITI और डिप्लोमा धारकों के लिए सुनहरा मौका, इस डेट से आवेदन शुरू
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
