भुसावर (भरतपुर)
समाजवादी शताब्दी पुरुष से सम्मानित भरतपुर के पूर्व सांसद पंडित रामकिशन ने कहा कि जहां भरतपुर और डीग जिले में पानी और रोजगार का संकट है वहीं दूसरी ओर देश में गरीबी, बेरोजगारी, गंदगी, भ्रष्टाचार और गैर बराबरी की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है जिससे देश का आम आदमी परेशान है। सबको मिलकर इन समस्याओं का समाधान ढूंढना चाहिए।
राजस्थान में भयानक हादसा, भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर, 10 को रौंदा, 5 की मौत, कई की हालत नाजुक
पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन रविवार को भुसावर तहसील के ग्राम बाछरैन, सलेमपुर खुर्द और कमालपुरा में अनेक गांवों से आये किसान और नौजवानों की सभाओं में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जहां आंतकवाद और पर्यावरण बड़ी चुनौतियां हैं; वहीं हमारी सरकारों और वैज्ञानिकों को मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से पैदा होने वाली समस्याओं के निदान तलाशने पर कोशिश शुरू कर देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हालांकि शौचालय बनाने और कचरा प्रबंधन की वजह से गन्दगी जरूर कम हुई है तथा सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में जाने से जरूर कुछ भ्रष्ट्राचार कम हुआ है; ये कदम मोदी सरकार के उचित है, लेकिन सच्चाई यह है कि लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक राजनैतिक भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा तब तक प्रशासनिक और निचले स्तर पर बेईमानी समाप्त नहीं हो सकती क्योंकि राजनेताओं की तरह ही कम समय में दूसरे लोग भी जल्द धनवान बनना चाहते हैं क्योंकि भ्रष्टाचारियों में डर नहीं है।
किसान नेता और पूर्व जिला पार्षद इन्दल सिंह जाट ने कहा कि पानी के संकट को देखते हुऐ सरकार को बाणगंगा नदी को गम्भीर नदी से जोड़ना चाहिये ताकि बाढ़ के वक्त लोगों को पानी मिल सके और जन धन का नुकसान उठाना नहीं पड़े। उन्होंने पांचना बांध के पानी का शीघ्र बंटवारा करने की मांग रखी। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ( ERCP) के कार्य को शीघ्र शुरू करने तथा प्रथम चरण में ही भरतपुर, डीग, अलवर दौसा जिलों में पानी पहुंचाने की मांग कीइन मांगों का मौजूद लोगों ने एक जुट होकर समर्थन किया। इन सभाओं में पानी आने तक संघर्ष को जारी रखने का भी सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। सभाओं ने किसानों ने फसल का लाभकारी मूल्य देने की मांग की तथा सरसों और गेहूं की बुबाई के लिये खाद की कालाबजारी को रोककर खाद का इंतजाम करने की जरूरत बताई।
सभाओं को भारतीय किसान यूनियन ( चढ़ूनी ) के प्रदेशाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह मोर अलवर, भाकियू (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष हरीसिंह पटैल कमालपुरा, जाटव समाज के अध्यक्ष हरीराम पटवारी, पूर्व सरपंच हुक्म सिंह झारौटी, बबेखर सरपंच ठाकुर बृजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच समन्दर सिंह बाछरैन, सरदार पटवारी, लोहरे सिंह, शेर सिंह सलेमपुर खुर्द, बलवीर पटैल कमालपुरा, यादराम गुर्जर, कैप्टेन राधेश्याम गुर्जर, सूरजमल बाछरैन ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता समन्दर सरपंच, हरी सिंह पटैल कमालपुरा ने की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा
राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला
सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट
रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी
राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें