भरतपुर
राजस्थान उच्च शिक्षा (कॉलेज शिक्षा विभाग) मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग के द्वितीय संभाग स्तरीय अधिवेशन में भरतपुर संभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से राजकुमार शर्मा को अध्यक्ष, शिवनुवाल को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र कश्यप को सचिव एवं योगेश कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
अधिवेशन की अध्यक्षता आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के प्रतिनिधि रूप सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त संभाग स्तरीय कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यकारिणी मंत्रालयिक संवर्ग हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने नव नियुक्त कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई।
इन जिलों में बनाए अध्यक्ष
अधिवेशन में राजकुमार शर्मा एवं शिवनुवाल के दिशा-निर्देशानुसार जिलाध्यक्षों का भी मनोनयन किया गया। इसके तहत भरतपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, डीग जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू वर्मा, एवं धौलपुर जिलाध्यक्ष पद पर अमर गोस्वामी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
ज्ञातव्य है कि राज्य स्तर पर उच्च शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों का कोई संगठन नहीं होने के कारण उनकी मुख्य समस्याओं का प्रभावी समाधान नहीं हो पा रहा था। इस संदर्भ में भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, डीग, गंगापुर सिटी जिले के उपस्थित मंत्रालयिक कर्मचारियों ने एकमत से संगठन को मूर्त रूप दिया है ताकि आयुक्तालय, जयपुर स्तर पर अपनी लंबित पड़ी समस्याओं को संगठन के माध्यम से पैरवी कराकर त्वरित समाधान कराया जा सके। विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ आकस्मिक दुर्घटना घटित होने पर आपातकालीन आर्थिक सहायता हेतु एक सहायता कोष की भी स्थापना की गई है, जिसमें सभी ने अपना आर्थिक योगदान दिया है।
कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, शिवनुवाल, योगेश कुमार शर्मा, अमर गोस्वामी, श्रीमती मंजू वर्मा, श्रीमती रंजना सिंघल, श्रीमती बृजेश्वरी देवी, नवीन धाकरे, अभिषेक डागुर, धर्मसिंह, सुशील कुमार, धीरेन्द्र सिंह एवं अन्य कार्मिकों ने विचार रखे। कार्यक्रम में महुआ (दौसा), सांचौर (जालौर) के साथी भी उपस्थित रहे। संचालन सामूहिक रूप से देवेन्द्र कश्यप एवं अमित कुमार शर्मा ने किया।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
स्थगित हुई निजी बस ऑपरेटर्स की हड़ताल, सरकार से बनी इन मांगों पर सहमति