भरतपुर में यूडी टैक्स वसूली के नाम पर हो रही जमकर धांधलेबाजी, अफसरों से लेकर मंत्री तक सब मौन | व्यापारियों का टूट रहा सब्र का बांध, एक जून को पीड़ित करेंगे विशाल सभा

भरतपुर 

भरतपुर में यूडी टैक्स वसूली के नाम पर जमकर धांधलेबाजी हो रही है। व्यापारी भी अफसरों से लेकर मंत्री तक इस धांधलेबाजी के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन सभी मौन हैं। इस कारण व्यापारियों का आक्रोश फूटकर सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर व्यापारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें यूडी टैक्स वसूली के नाम पर  हो रहे घपले के कई मामले गिनाए गए और तय किया गया कि मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया तो व्यापारी कोर्ट की शरण लेंगे। व्यापार महासंघ ने कहा है कि अभी जिन लोगों द्वारा यूडी टैक्स जमा करा दिया गया है; अगर उन सबकी जांच की जाये तो कम्पनी की मोटी धांधलेबाजी  सामने आ जाएगी।

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

आपको बता दें कि भरतपुर में यूडी टैक्स वसूलने का कार्य प्राइवेट कम्पनी याशी द्वारा करवाया जा रहा है जो कि अपने अधिक कमीशन के लालच में गलत टैक्स की गणना कर टैक्स वसूलने का काम कर रही है। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और कम्पनी की धांधलेबाजी के कई मामले उजागर किए गए और आरोप लगाया गया कि यह कंपनी सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर जनता को बेवकूफ बनाकर यूडी टैक्स वसूली की उगाही कर रही है।

खाली हुए DPC कोटे के 19 हजार पद, डगमगाई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था | माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तदर्थ पदोन्नति पर पदस्थापन की मांगी मंजूरी, जानिए पूरा मामला

कम्पनी याशी ऐसे कर रही है धांधलेबाजी
महासंघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने कंपनी की धांधलेबाजी के कुछ उदाहरण देते हुए बताया कि 30.11.22 को कम्पनी की प्रोजेक्ट मैनेजर अदिति द्वारा किसी व्यापारी को उसके परिसर का यूडी टैक्स का 13612/- रुपए  का डिमांड बनाकर दिया गया जो कि उसी दिन जमा कर एनओसी प्राप्त कर ली गई; लेकिन जब उक्त व्यक्ति को समझ में आया कि टैक्स की गणना गलत कर पैसा ज्यादा वसूला गया है तो वह 15.3.23 को कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मिला और जमा हुई अतिरिक्त राशि को आगे समायोजित करने की मांग की, लेकिन कम्पनी की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 24.5.23 को धांधली करते हुए अतिरिक्त जमा राशि को पेनल्टी बनाते हुए पुराने टैक्स में समायोजित कर दिया जबकि रसीद पर 100 प्रतिशत ब्याज और पेनल्टी पर छूट दी गई है। स्पष्ट लिखा है कि जो टैक्स 30.11.22 को ही जमा करा दिया गया उसे 24.5.25 में जमा दिखा महिला के नाम पर 10 प्रतिशत मिलने बाली छूट को भी नकार दिया गया। इसी प्रकार कृषि भूमि को आवासीय मानकर टैक्स गणना का नोटिस जारी किया गया।

पुरानी रसीद दिखाने के बाद भी कंपनी ने ऐसे ठग लिया
गोयल ने बताया कि एक अन्य केस में कम्पनी द्वारा एक ही व्यापारी को एक ही व्यवसायिक भूमि के लिये दो अलग- अलग डीएलसी दर लगाकर लाखों रुपए  के फर्क के नोटिस भेजे गये। नगर निगम के आदेश क्रमांक 12369 दिनांक 10.1.23 के अनुसार यह स्पष्ट है कि जिस व्यक्ति पर जितने वर्षों के यूडी टैक्स की रसीद है उन वर्षों का टैक्स पूर्ण देय माना जायेगा।  परन्तु इसके विपरीत 2007 से 23-24 तक की गणना कर आमजन द्वारा पुरानी रसीद दिखाने के बावजूद उसे दरकिनार कर आम जनता को ठगा जा रहा है। महिला के नाम 10 प्रतिशत छूट को दरकिनार किया जा रहा है।

गोयल के अनुसार कम्पनी द्वारा उपरोक्त कई प्रकार की धांधलियों के बारे में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ द्वारा 23.5. 23 को नगर निगम आयुक्त को लिखित में अवगत भी कराया गया।  इस पर आयुक्त द्वारा उक्त विषयों पर स्पष्टीकरण मांगा है। महासंघ चिकित्सा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को भी यू.डी. टैक्स से संबंधित अपनी समस्या से अवगत करा चुका है।  व्यापारियों ने कहा है कि  कोरोना जैसी त्रासदी से 2 वर्ष लॉकडाउन रहा; उस समय के टैक्स में छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि  जिस डीसीएल दर से टैक्स गणना की जा रही है; वह अत्यधिक है।

मीटिंग में जुगल किशोर सैनी ने कहा कि याशी कम्पनी द्वारा की जा रही धांधलेबाजी व आम जनता को गुमराह कर की जा रही धांधली के खिलाफ अगर प्रशासन व सरकार द्वारा शीघ्रता से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापार महासंघ को मजबूरन न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

एक जून को होगी यूडी टैक्स पीड़ितों की विशाल सभा
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि  इस मामले में आगे की रणनीति के लिये व्यापार महासंघ द्वारा एक जून गुरुवार को सांय 5 बजे शहनाई मैरिज रनजीत नगर में सभी यूडी टैक्स पीड़ितों की एक विशाल जनसभा करने का निर्णय लिया है जिसमें सभी वह व्यक्ति जिन्होंने टैक्स जमा करा दिया है एवं जिनको नोटिस प्राप्त हुए हैं या जो भी व्यक्ति यूडी टैक्स के दायरे में आता है, सभी को आमंत्रित किया गया है। मीटिंग में जयप्रकाश बजाज, सागर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विष्णु जैन, नवनीत अंजुम सिंपल, बंटू भाई, गौरव सिंघल, नीलू इत्यादि व्यापारी शामिल थे।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

खाली हुए DPC कोटे के 19 हजार पद, डगमगाई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था | माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तदर्थ पदोन्नति पर पदस्थापन की मांगी मंजूरी, जानिए पूरा मामला

गहलोत ने खारिज की सचिन पायलट की मांग; बोले- पेपर आउट पर मुआवजे की मांग बुद्धि का दिवालियापन

महिलाओं को तोहफा: अब राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में मिलेगी 50 फीसदी छूट

Good News: कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची बनाने और डीपीसी करने के जारी हुए आदेश

स्कूल लेक्चरर (व्याख्याता) परीक्षा- 2022 कॉमर्स का परिणाम जारी, यहां देखिए प्रोवीजनल लिस्ट और कट ऑफ

भाजपा नेता ने की बेटी की शादी कैंसिल, कार्ड में मुस्लिम युवक का नाम देख कर मच गया था बवाल