दौसा में पिकअप और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत, 2 की मौत, 10 घायल

दौसा 

दौसा जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। एक पिकअप और यूपी रोडवेज की बस में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए।

हादसा जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर रोड पर मिडवे के पास हुआ। पिकअप सवार सभी लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने अलवर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पिकअप सवार मध्यप्रदेश के श्योपुर से बारात में अलवर जा रहे थे इस दौरान दौसा में हादसे का शिकार हो गए। हादसे के मृतकों की शिनाख्त चमकाराम (45) और बाबूलाल (52) निवासी श्योपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। हादसे में घायल चार लोगों का दौसा जिला अस्पताल में और   6 घायलों का जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद हाईवे पर अवरुद्ध हुए एक तरफा यातायात को पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर सुचारू करवाया। हादसे के दौरान पिकअप से थोड़ी दूरी पर दूल्हे की गाड़ी भी चल रही थी लेकिन गनीमत रही पिकअप से दूरी होने पर दूल्हे की गाड़ी सुरक्षित बच गई।

जोधपुर में फिर भड़का उप्रदव, भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज, अश्रुगैस के गोले छोड़े, कर्फ्यू लगा

नेपाल के मशहूर पब में राहुल गांधी, यहां देखिए इसका वीडियो

वाह! राजस्थान की पुलिस, वाह !! हत्या के मामले में कोर्ट ने मांगे सबूत तो बोली; बंदर ले गए!

जयपुर में डॉक्टर का खतरनाक कदम, ग्लूकोज में नशीली दवा मिलाकर कर लिया सुसाइड

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

पापा हैं जज के ड्राइवर, बिटिया फर्स्ट अटेम्प्ट में बन गई सिविल जज, जयपुर से की थी कानून की पढ़ाई

अमृत समान है छाछ, हर रोज पीजिए