राजस्थान में वज्रपात, नौ की मौत, 6 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर 

राजस्थान के विभिन्न जिलों में मंगलवार को वज्रपात हुआ जिसमें नौ लोगों की जान चली गई और तीन लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की सूचना है। आज कई स्थानों पर बारिश भी जमकर हुई। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सात जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान गई है। इनमें धमोतर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला भगली देवी (30) और देवगढ़ में ताराचंद मीणा (31) शामिल हैं। इस जिले में एक और मौत बिजली गिरने से हुई है।

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के भोराज गांव में खेत में काम कर रहे एक ही परिवार के तीन लोगों पर बिजली गिर गई, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त 33 वर्षीय मोहन, उसका बेटा राजपाल और बेटी सुनीता के रूप में हुई है तीन लाेग झुलस गए हैं। मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

सदर थाना क्षेत्र के नोखा गांव में भी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार धूलजी पुत्र नाथू मीणा निवासी नोखा गांव की नदी में नहाने गया था। नहा कर निकलते समय उस पर बिजली गिरी, जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चित्तौड़गढ़ में दंपती की मौत
रावतभाटा के निकट कुंडाल के खाती खेड़ा का बाडिया गांव में (Couple died due to lightning in Chittorgarh) आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हो गई। उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर के अनुसार रमेश (35) और उसकी पत्नी कमला (30) भील खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अगले चार दिन में कैसा रहेगा हाल
राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिन इंद्र देव मेहरबान रहेंगे। इस दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

6 जुलाई: कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

7 जुलाई: भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बारां, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर और पाली जिले में भारी बारिश हो सकती है।

8 जुलाई: अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बूंदी और बारां जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ जिले में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, पाली और नागौर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

9 जुलाई: अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जैसलमेर, पाली, जालोर और बाड़मेर के लिए मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

महिला वकीलों के लिए अनूठी पहल, इस हाईकोर्ट ने बना दी ये पॉलिसी

हाथ बांध कर प्रार्थना करते हैं इस स्कूल के बच्चे, दहशत इतनी कि शीश भी नहीं नवाते, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

नूपुर शर्मा की अर्जी पर SC की टिप्पणी से 117 पूर्व जज और नौकरशाह आहत, बोले- सुप्रीम कोर्ट ने लांघी लक्ष्मण रेखा | टिप्पणियां न्यायिक व्यवस्था पर दाग

निर्ममता की हद! बुरी तरह पीटा, बाल खींचे, जमीन पर पटका, मन नहीं भरा तो पति ने पत्नी के कंधे पर बैठ जुलूस निकाला | प्रेमी के साथ पकड़ी विवाहिता को खौफनाक सजा का वीडियो वायरल

राजस्थान के दो पर्वतारोहियों ने हिमालय पर 17,163 फीट की ऊंचाई पर किया सूर्य नमस्कार, आजादी के अमृत महोत्सव को किए समर्पित

Road Accident in Dausa: कार-पिकअप में भीषण भिड़ंत, चार दोस्तों की मौत