योगेंद्र गुप्ता
राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों पर बवाल खड़ा हो गया है। विभाग ने सोमवार सुबह चालीस स्कूल प्रिंसिपल की तबादला सूची जारी की और इस पर मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीना के ‘वीटो’ लगाते ही विभाग धड़ाम हो गया और आदेश जारी होने के कुछ ही घंटों में तबादला सूची निरस्त कर दी गई।
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
दरअसल आज सुबह माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी के हस्ताक्षरों से 40 स्कूल प्रिंसिपल की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई थी। जिसमें ज्यादातर प्रभावित प्रिंसिपल दौसा जिले के थे जिनका तबादला बाड़मेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा व डूंगरपुर जैसे दूरस्थ जिलों में कर दिया गया था। निदेशक आशीष मोदी ने आदेशों में इन प्रिंसिपल को तत्काल कार्यमुक्त कर नवीन पदस्थापित जगह पर कार्यग्रहण करने के निर्देश जारी किए थे।
इस तबादला लिस्ट के बाद तो शिक्षा विभाग में बवाल खड़ा हो गया। बात कृषि, उद्यानिकी और ग्रामीण विकास मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीना तक पहुंची। डा. मीना भी फौरन एक्शन में आए और डायरेक्ट शिक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग ने जिन 40 प्रधानाचार्य के तबादले किए हैं उन्हें जनहित में तत्काल निरस्त करें। डा. किरोड़ी लाल मीना के इस पत्र के बाद तो पूरा शासन-प्रशासन हिल गया। जयपुर से बीकानेर तक फोन घनघनाते रहे और इसी खलबली के बीच कुछ ही घंटों बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने फिर से आदेश जारी किए और 40 प्रधानाचार्य की ट्रांसफर सूची को निरस्त कर दिया।
डा. किरोड़ी लाल मीना ने पत्र में ये लिखा

किरोड़ी के वीटो के बाद विभाग ने ये निकाले आदेश
निदेशक आशीष मोदी ने अपने नए आदेश में लिखा कि 40 प्रधानाचार्य की ट्रांसफर सूची वापिस ली जाती है और निर्देश दिए जाते हैं कि किसी भी प्रिंसिपल को नवीन पदस्थापन पर कार्यमुक्त नहीं किया जाए और यदि किसी को कार्यमुक्त कर भी दिया गया है तो उसे वापस पूर्व पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण करवाया जाए। खास बात ये है कि विभाग ने जिन 40 प्रिंसिपल के तबादला आदेश जारी किए थे उनमें 28 ऐसे थे जिनको TADA देय था और उनके तबादले दूरस्थ जगहों पर किए गए थे। बाकी बारह को यह भत्ता देय नहीं था। यानी इन्होंने जुगाड़ लगाकर अपना स्थानांतरण अपनी इच्छित जगह पर करवा लिया था। फिलहाल तो इन आदेशों और किरोड़ी के वीटो से सरकार की अच्छी खासी फजीहत हो गई है।

ये थी निरस्त तबादला लिस्ट






नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस जज ने कर दिया ऐसा कांड, वीडियो वायरल हुआ तो चली गयी नौकरी
राजस्थान में 99 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले | यहां देखें पूरी लिस्ट
राजस्थान में फिर हुए RPS अफसरों के तबादले | यहां देखें लिस्ट
पूर्व राज्यसभा सांसद और राजस्थान के पूर्व DGP डॉ. ज्ञान प्रकाश पिलानिया का निधन
राज्य के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान
NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला