शिक्षा विभाग ने कोरोना के चलते वार्षिकोत्सव समारोह पर लगाई रोक

जयपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

बच्चों में बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूलों में वार्षिकोत्सव समारोह नहीं हो सकेंगे। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय नेअगले आदेश तक वार्षिकोत्सव समारोह पर रोक लगा दी है। इससे पहले  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2021 का आयोजन 31 मार्च तक करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था।
प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ  स्वामी ने समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा), समस्त मुख्य जिला  शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, समस्त जिला  शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक.प्रारम्भिक शिक्षा के नाम इस संबंध में आदेश जारी  किए है।

आदेशानुसार राज्य सरकार की आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजनांतंर्गत चयनित विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारम्भिक शिक्षा के चयनित विद्यालयों में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2021 का आयोजन 31 मार्च तक करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन पुन: निर्देशित किया जाता है कि  शिक्षा मंत्री द्वारा विधानसभा में उक्त आयोजन से सम्बन्धित  दिए गए आश्वासन के क्रम में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह-2021  का आयोजन आगामी आदेशों तक स्थगित किया जाता है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS