जोधपुर में DRM आफिस का अकाउंटेंट घूस लेते हुए गिरफ्तार, अफसरों तक भी पहुंचता था हिस्सा

जोधपुर 

एसीबी ने जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधक कार्यालय (DRM) के अकाउंटेंट को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है रिश्वत के खेल में कई अफसरों के भी शामिल होने की आशंका है एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी का कहना है कि वह घूस  का ज्यादातर हिस्सा अफसरों तक पहुंचाता था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की स्पेशल यूनिट को टोल फ्री नंबर 1064 पर एक रेलवे कर्मचारी के खिलाफ शिकायत मिलीइसके आधार पर एसीबी (ACB) ने जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधक कार्यालय के अकाउंटेंट विजय गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। नेहरुपार्क स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वाला विजय गुप्ता करौली का रहने वाला बताया गया।  वह वर्क अकाउंटेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग डीआरएम कार्यालय जोधपुर में कार्यरत है।

एसीबी स्पेशल यूनिट  के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया की फाइल प्रोसेस करने के एवज में 4000 रुपए  प्रति फाइल अकाउंटेंट विजय गुप्ता ले रहा था सत्यापन में शिकायत सही पाई गई आरोपी ने ACB को यह भी बताया है कि उसे 4000 रुपए प्रति फाइल जो मिलता है, उसमें उसका हिस्सा काफी कम होता है, बाकी सारा पैसा ऊपर अधिकारियों का जाता है 

आरोपी से फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही हैरिश्वत की राशि कौन-कौन अधिकारी प्राप्त करते हैं इसका पता लगाने के बाद कार्रवाई की जाएगी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?