डॉ. गर्ग ने गांवों में जनसम्पर्क कर भरतपुर के विकास के लिये मांगे वोट | बाकी विकास कार्यों को पूरा करने का किया वादा 

भरतपुर 

भरतपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग ने मंगलवार को क्षेत्र के आठ गांवों एवं शहर के दो मौहल्लों में जनसम्पर्क कर शेष रहे विकास के कार्यों को पूरा करने के लिये वोट मांगे और कहा कि इन कार्यों को पूरा होने के बाद भरतपुर राज्य के विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल हो जायेगा।

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

उत्तरप्रदेश  में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार खड़े ट्रक में घुसी, 6 दोस्तों की मौके पर ही मौत

डॉ. गर्ग ने आज अठैरा, जाटौली रथभान, बाघई, कोलीपुरा, नगला गुलाबी, सूती, नूरपुर गांवों के अलावा शहर के तूफानी मौहल्ला व गांधी नगर कॉलोनी में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान जाटौली रथभान गांव में आयोजित नुक्क्ड़  सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान रिकॉर्ड विकास के कार्य कराये हैं। फिर भी कुछ कार्य शेष रहे गये हैं। जिन्हें पूरा करने के लिये उन्हें मत देकर विजयी बनायें। उन्होंने बताया कि उनके जनसम्पर्क अभियान में समाज की सभी जातियां जुड़ती जा रही है और उन्हें विश्वास है कि सभी जातियां उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनायेगी। उन्होंने कहा कि वे अकेले चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि विधानसभा का प्रत्येक मतदाता विकास के लिये चुनाव लड़ रहा है।

डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल, विद्युत सप्लाई, स्कूल के क्रमोन्नयन, अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलवाने, नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा सड़कों का जाल बिछाने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वर्ष 2018 में मात्र 4 कॉलेज थे जिनकी संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इनमें अधिकांश कॉलेज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े हुये हैं। जिससे भरतपुर को मेडिकल हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 700 करोड़ रुपये लागत की नई चम्बल पेयजल योजना स्वीकृत कराई है। जो 20 माह में  पूरी हो जायेगी। इस चालू होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को 55 लीटर पानी मुहैया होना प्रारंभ हो जायेगा।

कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि विकास की अविरल धारा के लिये जरूरी है कि आरएलडी के उम्मीदवार डॉ. सुभाष गर्ग को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर में पिछले पांच वर्षों के दौरान इतने विकास के कार्य कराये गये हैं जितने पिछले 20 वर्षों को दौरान नहीं हुये हैं।

इस अवसर पर आरएलडी के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, सरपंच रनधीर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. गर्ग के गांव में पहुंचने पर ढोल नगाडों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। गांव में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. गर्ग को 51 किलो की माला, 51 मीटर का साफा और चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनन्दन किया।

इसी प्रकार अन्य गांवों व शहर के मौहल्लों में भी डॉ. गर्ग का जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि वे उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर पुनः विधानसभा भेजेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, आरएलडी के शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, पूर्व सरपंच सुरेशपाल, सुरेश मदेरणा, राजाराम पीपला, मुंशी पहलवान, योगेश पंडित, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र जघीना, नरेन्द्र बनिया, मोहन सिंह चाचा, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, तुहीराम, सरपंच वीरेन्द्र सोगरवाल, ईश्वर सिंह, नदीम मलिक, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह, खैमरा सरपंच रामकुमार, बछामदी सरपंच भगवान सिंह, मनोज ऊंदरा सरपंच, पंचायत समिति सदस्य मुनेश ठेई, भरंगरपुर कल्याणसिंह, प्रेमसिंह प्रजापत, प्रेमवीर चिकसाना, सात्यकी देशवाल, बदले फुलवारा, रनधीर जाटौली घना सहित गांव एवं आस पास के लोग मौजूद थे।

बुधवार को यहां करेंगे जनसम्पर्क 
डॉ. सुभाष गर्ग बुधवार 15 नवम्बर को क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में व शहर के इन्दिरा नगर, तिलक नगर एवं पैराडाइज कॉलोनी में जनसम्पर्क करेंगे।  डॉ. गर्ग बुधवार को ग्राम पंचायत रामपुरा के गावं नगला तेहरिया, जाट मडौली, नगला झीलरा, रामपुरा और ग्राम पंचायत मलाह के गांव नगला सैह और मलाह में तथा इसी दिन वे सांय के समय शहर में इन्दिरा नगर, तिलक नगर और पैराडाइज में जनसम्पर्क कर राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में वोट मांगेगे।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सांगानेर में भजनलाल शर्मा की राह नहीं आसान, स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा हावी हुआ | नहीं जुट रहे स्थानीय कार्यकर्ता

राजस्थान में तीन भीषण सड़क हादसे, एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 12 की मौत, कई घायल

UP में दिवाली की रात सनसनीखेज वारदात, घर के बाहर PAC के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

दीपावली पर मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 15 लोग झुलसे, 4 की हालत गंभीर, 12 बाइकें जलीं | लाखों का सामन राख

कोई भी बैंक; कर्मचारी के रिटायर होने पर पीएफ और ग्रेच्युटी नहीं रोक सकता | सुप्रीम कोर्ट ने PNB प्रबंधन को लगाई फटकार

OMG! एक बैंक खाता, दो मालिक, एक पैसे जमा करता रहा तो दूसरा निकालता रहा | इसके बाद फिर हुआ ये

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें