राजस्थान में गर्मी का सितम, रेड अलर्ट, धौलपुर सबसे गर्म, जानिए कहां  कितना रहा तापमान

जयपुर 

राजस्थान में गर्मी का सितम जारी है। रेड अलर्ट जारी हो चुका है। चूरू में रेड अलर्ट के बीच दमकल सड़कों पर पानी का छिड़काव करने निकली। शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया।

प्रदेश के जिलों से मिली सूचनाओं के अनुसार गर्मी का कहर इस कदर है कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज अगले 48 घंटे तक इसी तरह गर्म रहेगा। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि 17 व 18 मई को तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट होने के साथ ही लू से राहत मिल सकती है।

शनिवार को तीन जिले 48 के पार पहुंच गए। इन तीन में धौलपुर 48.5 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी का जोर दो दिन और जारी रह सकता है, उसके बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में सक्रिय होगा, जिसके चलते अधिकतर जिलों का तापमान नीचे आएगा। संभावना है कि जिलों का तापमान 45 डिग्री से नीचे रह सकता है। ऐसे में राजस्थान में लू का असर दिखाई नहीं देगा। हालांकि गर्मी परेशान करती रहेगी।

यह तीन जिले 48 के पार
मौसम केन्द्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार बीकानेर, गंगानगर और धौलपुर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। बीकानेर 48.2, गंगानगर 48.3 और धौलपुर का तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया है। रात के तापमान की बात करें तो फलौदी 34.8, अजमेर 32.5, जयपुर 32.8, कोटा 32.6, जोधपुर 31.6, बूंदी 32.4 और जैसलमेर में 30.8 डिग्री रहा।

कहां टूटा रिकार्ड  ( तापमान मई में अब तक का अधिकतम)

  • अजमेर-45.2 पांच साल
  • बाड़मेर-48.1 पांच साल
  • बीकानेर-48.2 पांच साल
  • चूरू-47.5 पिछले साल
  • जयपुर-45.6 पांच साल
  • जैसलमेर-47.5 पांच साल
  • जोधपुर-46.3 पांच साल
  • कोटा-47.2 पिछले साल
  • गंगानगर-48.3 पिछले साल
  • उदयपुर-44.0 तीन साल

प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान; सचिन पायलट के साथ पार्टी में नाइंसाफी हुई

भाजपा ने त्रिपुरा में चुनाव से पहले CM बदला, माणिक साहा होंगे नए CM, ये थी वजह

Good News: एडेड डिग्री कॉलेजों में 918 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती जल्द

थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित, 36 SI का तबादला

पहली बीवी का इंतकाम: खुद के साथ परिवार के 4 सदस्यों को जिन्दा जलाकर मार डाला, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने SI समेत 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर