काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने SI समेत 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

गुना 

पांच काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने शनिवार तड़के करीब तीन- चार बजे पुलिस के तीन जवानों की घेर कर हत्या कर दी और फरार हो गए। बदमाशों की संख्या सात बताई जा रही है।

पुलिसकर्मियों की हत्या की यह वारदात मध्यप्रदेश के गुना जिले में आरोन क्षेत्र की है जहां काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में बदमाशों ने तीनों पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नौशाद मेवाती के मारे जाने की सूचना है। सूचना मिलने पर भारी तादात में पुलिसबल पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। अस्पताल सहित घटना स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया, पुलिस आरोपियों को धर दबोचने के लिए दबिश दे रही है।

इस घटना में सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है। वहीं वाहन चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने तीनों मृतक पुलिसकर्मियों के परिवार को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरखेड़ा गांव के समीप से शिकारी मोर व हिरण का शिकार कर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम शिकारियों को घेरने पहुंची थी। मौके पर शिकारियों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई है।

एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस वारदात में करीब सात आरोपी शामिल हैं, जिन्होंने 5 काले हिरण और एक मोर का शिकार किया था, पुलिसवालों का पोस्टमार्टम किया गया है, इसके साथ ही मोर और हिरण के शवों को भी पीएम के लिए भेज दिया गया है।

सीएम ने बुलाई बैठक, गृहमंत्री बोले कठोर होगी कार्रवाई
इस मामले में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एसपी और डीजीपी से जानकारी ली है। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जो नजीर बनें।

आपको बता दें कि भारत में काले हिरण राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में पाए जाते हैं। राजस्थन में बिश्नोई समुदाय इन्हें पूजते हैं और करणी माता को काले हिरण का संरक्षक माना जाता है।

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर