मथुरा: थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित, 36 SI का तबादला

मथुरा 

मथुरा एसएसपी गौरव ग्रोवर ने जन सुनवाई में शिकायतें मिलने के बाद शनिवार को गोवर्धन थाना प्रभारी, 2 उपनिरीक्षक सहित 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।  SSP ने 36 दरोगाओं के तबादले भी किए हैं। 

जन सुनवाई के दौरान गोवर्धन कस्बा के एक युवक को फर्जी सट्टा करने के आरोप में गिरफ्तार करने की शिकायत मिली। युवक ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। शिकायत पत्र की जांच एसएसपी ने एसपी देहात को दी। जांच के बाद एसपी देहात ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को दे दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक योगेश कुमार, हैड कांस्टेबल पवन कुमार, अमित कुमार व कांस्टेबल मनोहर सिंह को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया।

इन SI के हुए तबादले
इधर एसएसपी ने 36 दरोगा के तबादला कर दिए। एसएसपी ने उपनिरीक्षक प्रवीण तेवतिया को चौकी प्रभारी बालाजी पुरम थाना हाई वे से चौकी प्रभारी गोपाल बाग कोसी, उप निरीक्षक शिव वीर सिंह को गोपाल बाग कोसी से बालाजी पुरम थाना हाईवे नियुक्त किया है।

इसी तरह एस एस आई जमुनापार ओमवीर सिंह को कस्बा चौकी प्रभारी मांट, सुधीर कुमार को जमुना पार से गंठौली गोवर्धन, दिलीप कुमार गंठौली गोवर्धन से बाजना नौहझील, प्रवेश कुमार को कस्वा नौहझील से नानकपुर चौकी , प्रवल प्रताप को नानकपुर से पुलिस लाइन, नीरज भाटी को के डी मेडिकल कॉलेज चौकी से राधापुरम स्टेट हाई व धर्मेंद्र कुमार को राधापुरम स्टेट से वृंदावन गेट गोविंद नगर भेज दिया है। जबकि 27 दरोगाओं को एक थाना से दूसरे थाना भेज दिया।

दो दिन पहले बरसाना थाना प्रभारी को किया था निलंबित
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को बरसाना थाना प्रभारी मुकेश मलिक को निलंबित किया था। मुकेश मलिक के खिलाफ कैंटीन संचालक ने शराब और रुपए  मांगने की शिकायत की थी। जिस पर जांच के बाद एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दे दिए।

पहली बीवी का इंतकाम: खुद के साथ परिवार के 4 सदस्यों को जिन्दा जलाकर मार डाला, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने SI समेत 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर