पपलाज माता मंदिर पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु 

 दौसा 

जिले में पहाड़ों में स्थित पपलाज माता मंदिर में रविवार अष्टमी के दिन लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस बार सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को नहीं मिली। पुलिस का केवल एक वाहन देखने को मिला। जाम खुलवाने के लिए  ढूंढने पर भी पुलिस नहीं मिली।

ऐसी स्थिति में रविवार अष्टमी तिथि के दिन हजारों श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही निराश  लौट गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रास्ते में मंदिर के  करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। वाहनों के अंदर बैठे छोटे बच्चों का प्यास और गर्मी से रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। लोग वाहनों से निकल कर पैदल भी नहीं चल पा रहे थे। करीब 3 घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का दूर-दूर तक इंतजाम दिखाई नहीं दी। भीड़ में महिलाओं को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सिंगल हायर एजुकेशन रेगुलेटिंग बॉडी का खाका तैयार, पार्लियामेंट में जल्द पेश होगा बिल | अब खत्म हो जाएगा UGC, AICTE और NCTE का अस्तित्व, नई बॉडी का नाम होगा HECI

Emergency Alert: साइलेंट पर रखे फोन से आने लगी Buzzer जैसी आवाज | क्या आपके फोन से भी आई? यहां समझिए पूरा मामला, सरकार ने क्यों भेजा मैसेज?