दौसा: 38 दिन चला स्काउट गाइड शिविर, बच्चों ने जाना समय का प्रबंधन और सदुपयोग

दौसा 

राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय दौसा के तत्वावधान में आयोजित अभिरुचि शिविर का समापन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा ओम प्रकाश शर्मा के मुख्यआतिथ्य में हुआ कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, हारमोनियम गीत एवं एकल गीत की विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की

इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि समय का सदुपयोग स्काउटिंग की मूल भावना है समय सदुपयोग एवं प्रबंधन द्वारा अपना पूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं उन्होंने बच्चों को शिविर में सीखे गए सभी कौशल एवं कार्यों को जीवन में उतारने की महती आवश्यकता बताई विशिष्ट अतिथि पार्षद आशीष शर्मा ने कहा कि अभिरुचि शिविर के माध्यम से बच्चों को एक दूसरे से जोड़ने एवं एकजुटता में रह कर जीवन शैली में सुधार संभव है

एक अन्य विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद सुशील शर्मा ने स्काउटिंग को सेवा समर्पण एवं स्वावलंबन का प्रतीक बताया तथा बच्चों से इन गुणों को अपने जीवन में डालने की बात करते हुए जीवन के सफल होने का मूल मंत्र बताया

पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी दीपक प्रजापत ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सराहना की गोविंद नारायण तिवारी ने शिविर में अपने व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की विशिष्ट अतिथि रामअवतार शर्मा ने स्काउट के मूल मंत्र को समझाया जिला मुख्य आयुक्त गाइड इंदु तंवर ने 38 दिवसीय शिविर का पूर्ण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

शिविर संचालक संजीव रावत ने बताया कि शिविर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं विधाओं के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपशिखा शर्मा एवं नंदकिशोर शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नरेश शर्मा, देवेंद्र, विधि चंद शर्मा, अंजू नगर, विमला मीणा, शांति मीणा, गुंजन शर्मा, अभी शर्मा, राधिका शर्मा, गरिमा शर्मा, ईश्वर लाल बैरवा, रामकरण मीणा, मनीषा मीणा, संगीता महावर, विकास सैनी एवं  रोवर रेंजर उपस्थित थे

राया के अंजीव अंजुम को मिला पंडित तुलसी राम शर्मा गद्य व्यंग पुरस्कार

हैदराबाद पहुंचने से पहले ही डेढ़ करोड़ के मोबाइल हो गए चोरी, भरतपुर में हुए बरामद, 6 गिरफ्तार

इस साल टाटा ग्रुप का यह शेयर कर सकता है मालामाल

वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन