धौलपुर: बकरी चराने गए किशोर को चंबल में खींच ले गया मगरमच्छ

धौलपुर 

धौलपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां चम्बल नदी पर बकरी चराने गए एक किशोर को मगरमच्छ खींच ले गया। समाचार दिए जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका।  नदी में रेस्क्यू भी रात होने की वजह से रोक दिया गया है। अब मंगलवार को दिन में फिर तलाशी अभियान चलेगा।

घटना बसई डांग क्षेत्र के  मिश्रोंकापुरा गांव नगर में सोमवार शाम की है जहां मगरमच्छ 15 साल के किशोर को खींचकर  चम्बल नदी में ले गया बताया  गया कि किशोर पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया और तभी मगरमच्छ उसे खींच ले गया पुलिस, चंबल अभयारण्य, सिविल डिफेंस की टीम सहित ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में जुटे हैं। हालांकि, देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है

थाना प्रभारी आशुतोष ने बताया कि किशोर का नाम कस्बा नगर स्थित निसोरे का पुरा गांव का का गौरव पुत्र पुरुषोत्तम गुर्जर है जो बकरी चराने के लिए चंबल नदी किनारे गया हुआ थाप्यास लगने पर वह पानी पीने नदी किनारे चला गया उसी वक्त मगरमच्छ किशोर को खींच कर नदी में ले गया वहां बकरी चरा रहे अन्य तीन-चार बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद ग्रामीण भी वहां आ गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात होने की वजह से सर्चिंग ऑपरेशन को रोका गया है जिसे मंगलवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा

बीच-बीच में वह सांस लेने ऊपर आता रहा मगरमच्छ
मगरमच्छ बच्चे को खींच कर पानी में ले तो गया है लेकिन, बच्चा आकार में बड़ा होने के कारण उसे खा नहीं पाया है। मगरमच्छ ने उसे मुंह में दबाया हुआ था और बार-बार गहरे पानी में जा कर बाहर आ रहा था। पुलिस के अनुसार मगरमच्छ बच्चे को किनारे पर लाएगा।

बीच-बीच में वह सांस लेने के लिए ऊपर आता तो लोगों को उसके मुंह में दबा बच्चा भी दिखा। चंबल के राजस्थान और मध्यप्रदेश की ओर के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ होने के कारण मगरमच्छ बच्चे को लेकर किनारे पर नहीं आ पा रहा है।

हरियाणा में दर्दनाक हादसा: एक्सल में फंसी बाइक को दूर तक घसीटता ले गया ट्रक, तीन की मौत

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज

जब पीड़ित कोर्ट से बोला; जज साहब यह मुआवजा आप ही रखें, मुझे अब इसकी जरूरत नहीं’

High Court में अभूतपूर्व घटना: जब वकील अनुकूल आदेश के लिए पहुंच गया हाईकोर्ट जज के पास

सचिन पायलट को लेकर बड़ी खबर, G-23 ने किया ये फैसला तो बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी

वसुंधरा राजे को नहीं मिलेगी राजस्थान की कमान! प्रेशर पॉलिटिक्स से केंद्रीय नेतृत्व नाराज

है गुज़ारिश