उदयपुर
उदयपुर (UDAIPUR) में छात्रों के झगड़े के बाद बवाल खड़ा हो गया। आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच हुई लड़ाई और झड़प एक बड़े तनाव की वजह बन गई। इसके चलते मॉल में तोड़फोड के अलावा सड़क पर भी जबरदस्त बवाल मचा। लोगों नें कारों में आग तक लगा दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके लोगों को खदे़ड़ा। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उदयपुर में धारा-144 लगा दी गई है। इस मामले में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है, अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर मामला क्या था।
IPS, IAS, RAS और RPS के ट्रांसफर, कई जिलों के SP, ASP, ADM और SDM बदले | देखें पूरी लिस्ट
घटनाक्रम के अनुसार उदयपुर के भटियानी चौहट्टा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र ने आज सुबह दूसरे को चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया था। इसके बाद घायल छात्र को लेकर स्कूल के टीचर्स महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण घायल को आईसीयू में रखा गया है। इस घटना से गुस्साए हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार और बापू बाजार को बंद करवा दिया और जमकर बवाल मचाया। ऐसे में प्रशासन ने मामले को कंट्रोल करने के लिए इलाके में धारा-144 लागू कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान गश्त कर रहे हैं।
स्कूली छात्रों में हुई चाकूबाजी पर उदयपुर में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने 6 गाड़ियों में आगजनी व मॉल में तोड़फोड़ की है। बाजार बंद करा दिए हैं। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। मौके पर अग्निशामक दल व पुलिस का जप्ता तैनात है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है व घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से सावधान रहने को कहा है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया। कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी व उसके पिता को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी। इधर, स्कूल की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- “घटना लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद हुआ। इस दौरान अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्रों के चिल्लाने की आवाज आई। दौड़कर बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं।”
जिले के कलेक्टर ने बताया है कि जिन दो छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था, वे एक ही क्लास में पढ़ते थे, और लंच के बाद दोनों के बीच पहले बहसबाजी हुई फिर एक छात्र ने झगड़े के बीच चाकू निकालकर दूसरे पर हमला बोल दिया, जिसके चलते दूसरा छात्र घायल हो गया। उसे टीचर्स अस्पताल ले गए, जहां आईसीयू में फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
IPS, IAS, RAS और RPS के ट्रांसफर, कई जिलों के SP, ASP, ADM और SDM बदले | देखें पूरी लिस्ट
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
