जिन्हें सहारा बनना था, वही बन बैठे सौदागर! चोटिल सफाईकर्मी से राहत के बदले मांग ली घूस, नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी और जमादार रंगे हाथों गिरफ्तार

उदयपुर 

“जिन्हें सहारा बनना था, वही बन बैठे सौदागर!” नगर निगम, उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां एक चोटिल सफाईकर्मी से काम में राहत देने के बदले हर महीने 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई। इस अमानवीय सौदे का पर्दाफाश एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की विशेष टीम ने किया और स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल को रंगे हाथों 8,000 रुपये लेते हुए धर दबोचा।

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

चोट पर नहीं मिला सहारा, उल्टा बना ‘कमाई का जरिया’
ए.सी.बी. के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से संपर्क किया था। शिकायतकर्ता नगर निगम, उदयपुर में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत है। जून 2024 में एक दुर्घटना में उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई थी, जिससे फावड़े से नाली सफाई करना उसके लिए बेहद कठिन हो गया था।

छांव की तलाश…

काम में बदलाव की उम्मीद लेकर उसने जमादार अनिल से गुहार लगाई, जिसने उसे स्वास्थ्य प्रभारी कमलेश चनाल से मिलवाया। कुछ सहानुभूति दिखाते हुए कमलेश ने दो महीने के लिए उसे निगरानी कार्य में लगा तो दिया, लेकिन इसके बदले उसने हर महीने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। मानसिक रूप से परेशान इस सफाईकर्मी से दो महीने के लिए कुल 20,000 रुपये की मांग की गई।

जाल बिछा… और गिरे दोनों
थक-हारकर शिकायतकर्ता ने ए.सी.बी. से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ए.सी.बी. ने ट्रैप की योजना बनाई। आज, ACB स्पेशल यूनिट उदयपुर ने DIG राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया और कमलेश चनाल को सेक्टर नंबर 9 स्थित कार्यालय में 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

जमादार अनिल, जिसने शिकायतकर्ता को रिश्वत देने के लिए प्रेरित किया था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई एडीजी स्मिता श्रीवास्तव की निगरानी में हुई और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

जांच जारी, मामला दर्ज
ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विस्तृत जांच की जा रही है। यह मामला न सिर्फ सिस्टम की गंदगी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आम कर्मचारी अपनी मजबूरी में भी किस हद तक शोषण का शिकार होता है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

छांव की तलाश…

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

मौन हो गया ‘मेरे देश की धरती’ का सुर, नहीं रहे मनोज कुमार | वो आवाज़, जो कहती थी ‘भारत की बात सुनाता हूं’

राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें