हनुमानगढ़
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में केंद्रीय सहकारी बैंक (Central Cooperative Bank) के चीफ मैनेजर को 8.50 लाख रुपए की संदिग्ध नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा। यह नकदी अन्न भंडारण योजना के गोदामों से रिश्वत के रूप में जुटाई गई बताई जा रही है। फिलहाल नकदी जब्त कर ली गई है, और संजय शर्मा से गहन पूछताछ जारी है।
मुखबिर की सूचना पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि हनुमानगढ़ जिले की क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अन्न भंडारण गोदामों से रिश्वत की रकम वसूली जा रही है।
- एमडी संजय शर्मा शुक्रवार को भारी नकदी के साथ नोहर-रावतसर मार्ग से गुजर रहे थे।
- सूचना पाते ही एसीबी मुख्यालय ने हनुमानगढ़ इकाई को आकस्मिक तलाशी के निर्देश दिए।
- चेकिंग के दौरान संजय शर्मा की गाड़ी से 8.50 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई।
डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में एडिशनल एसपी पवन कुमार मीणा और डिप्टी एसपी नरेश गेरा की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम में इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह भी शामिल थे।
- तलाशी के दौरान जब नकदी मिली, तो संजय शर्मा इसके स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
- शुरुआती जांच में पता चला है कि यह राशि गोदाम संचालकों से कमीशन और रिश्वत के रूप में जुटाई गई थी।
गोदाम संचालकों पर भी गिरेगी गाज
ACB का कहना है कि संजय शर्मा के साथ-साथ अन्न भंडारण योजना के गोदाम संचालकों से भी पूछताछ की जाएगी।
- रिश्वत के आरोप सिद्ध होने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- फिलहाल नकदी जब्त कर ली गई है, और मामले की तह तक जाने की कोशिशें जारी हैं।
नामचीन अधिकारी भी आए निशाने पर
ACB ने इस कार्रवाई से संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार पर उसकी सख्त नजर है।
- डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के हर पहलू की जांच होगी।
- अन्न भंडारण योजना में जुड़े अन्य अधिकारियों पर भी जांच की तलवार लटकी हुई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें