भरतपुर
भरतपुर के जनाना अस्पताल में ACB ने एक डाक्टर के लिए एक संविदाकर्मी को पांच हजार की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संविदाकर्मी का नाम सहदेव है और वह बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए एक मरीज के पति से 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। जिस डाक्टर के लिए घूस मांगी गई उसका नाम सुनील मीणा बताया जा रहा है। वह ACB कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल से फरार हो गया।
यह है मामला
परिवादी यादराम ने पत्नी चमेली को सात जुलाई को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया था। चमेली का इलाज डॉक्टर सुनील मीणा कर रहा था जिस पर डॉक्टर ने चमेली के पति को बच्चेदानी के ऑपरेशन करवाने को कहा और खुद ऑपरेशन करवाने के एवज में परिवादी से 6 हजार रुपए की मांग की, लेकिन सौदा 5 हजार रुपए में तय किया गया। इसकी शिकायत यादराम ने ACB में की जिस पर ACB ने 8 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया। एसीबी के कहने पर यादराम रिश्वत देने पहुंचा लेकिन डाक्टर ने खुद रिश्वत न लेकर संविदाकर्मी को भेज दिया और 5 हजार की रिश्वत लेते ACB ने डॉक्टर के सहयोगी सहदेव को गिरफ्तार कर लिया।
![](https://naihawa.com/wp-content/uploads/2021/07/bhp-doctor-acb-.jpg)
कार्रवाई की भनक डॉक्टर सुनील मीणा को लग गई और वह अस्पताल से फरार हो गया। डॉक्टर के सहयोगी सहदेव ने ACB को बताया की वह पैसे डॉक्टर के कहने पर ले रहा था। वहीं दूसरी तरफ फरार डॉक्टर के घर पर मथुरा गेट थाना पुलिस के पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
ACB ने मुख्य आरोपी डॉक्टर सुनील मीणा को माना है क्योंकि परिवादी से पैसे की डिमांड डॉक्टर ने की थी, लेकिन डॉक्टर ने सीधे पैसे न लेकर संविदाकर्मी के जरिये घूस लेनी चाही और वह ACB के चंगुल में फंस गया। ACB के सीओ परमेश्वर लाल के निर्देश के बाद डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
- एम.एस.जे.कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
- खून से लिखी गई बर्बरता की कहानी: जीजा ने वकील को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतारा | वजह जानकर दहल जाएगा दिल
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत