भरतपुर में संविदाकर्मी ने डॉक्टर के लिए मांगी घूस, मरीज के पति से पांच हजार लेते हुए दबोचा

भरतपुर 

भरतपुर के जनाना अस्पताल में ACB ने एक डाक्टर के लिए एक संविदाकर्मी को पांच हजार की घूस  लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संविदाकर्मी का नाम सहदेव है और वह  बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए एक मरीज के पति से 5 हजार रुपए  की रिश्वत ले रहा था। जिस डाक्टर के लिए घूस मांगी गई उसका नाम सुनील मीणा बताया जा रहा है।  वह  ACB  कार्रवाई की भनक लगते ही अस्पताल से फरार हो गया।

यह है मामला
परिवादी यादराम ने  पत्नी चमेली को सात जुलाई को जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया था। चमेली का इलाज डॉक्टर सुनील मीणा कर रहा था जिस पर डॉक्टर ने चमेली के पति को बच्चेदानी के ऑपरेशन करवाने को कहा और खुद ऑपरेशन करवाने के एवज में परिवादी से 6 हजार रुपए की मांग की, लेकिन सौदा 5 हजार रुपए में तय किया गया। इसकी शिकायत यादराम ने ACB में की जिस पर ACB ने 8 जुलाई को शिकायत का सत्यापन करवाया। एसीबी के कहने पर यादराम रिश्वत देने पहुंचा लेकिन डाक्टर ने खुद रिश्वत न लेकर संविदाकर्मी को भेज दिया और 5 हजार की रिश्वत लेते ACB ने डॉक्टर के सहयोगी सहदेव को गिरफ्तार कर लिया।

फोन में फरार डॉक्टर सुनील मीणा की फोटो और आरोपी सहदेव।

कार्रवाई की भनक डॉक्टर सुनील मीणा को लग गई और वह अस्पताल से फरार हो गया। डॉक्टर के सहयोगी सहदेव ने ACB को बताया की वह पैसे डॉक्टर के कहने पर ले रहा था। वहीं दूसरी तरफ फरार डॉक्टर के घर पर मथुरा गेट थाना पुलिस के पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

ACB ने मुख्य आरोपी डॉक्टर सुनील मीणा को माना है क्योंकि परिवादी से पैसे की डिमांड डॉक्टर ने की थी, लेकिन डॉक्टर ने सीधे पैसे न लेकर संविदाकर्मी के जरिये घूस लेनी चाही और वह ACB के चंगुल में फंस गया। ACB के सीओ परमेश्वर लाल के निर्देश के बाद डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?