घूस कांड का असर: JDA में बड़ा फेरबदल, 13 उपायुक्त बदले, 52 इंजीनियर्स भी किए इधर से उधर

जयपुर 

जयपुर विकास प्राधिकरण JDA में रिश्वत मामले में पकड़ी गई महिला आरएएस अधिकारी और 4 अन्य कर्मचारियों की घटना के बाद गुरुवार को जेडीए बड़ा बदलाव  कर दिया गया  है। जेडीए आयुक्त गौरव गौयल  के निर्देश पर  13 उपायुक्तों को बदल दिया गया। वहीं 27 अधिशासी अभियंताओं (XEN) के भी तबादले किए गए हैं, जबकि 25 सहायक अभियंताओं (एईएन) को भी इधर से उधर किया गया।अभियंताओं में ज्यादातर वे बताए गए हैं जो लम्बे समय से एक ही जगह पर लगे थे।

जारी तबादला सूची के अनुसार  बनवारी लाल सिनसिनवार को जोन 2 से हटाकर पृथ्वीराज नगर (पीआरएन) दक्षिण (सैकंड), बलवंत सिंह लिग्री को जोन 3 से हटाकर जोन 6 में, अशोक कुमार योगी को जोन 14, जगत राजेश्वर को जोन 12, विजेन्द्र कुमार मीना को पीआरएन नॉर्थ (फर्स्ट), नरेश सिंह तंवर को जोन 9, ओमप्रकाश थानवी को जोन पीआरएल नॉर्थ (सैकंड), रामरतन शर्मा को जोन 7, मुकेश कुमार मीणा को पीआरएल दक्षिण (फर्स्ट), अंजू वर्मा को उपायुक्त प्रशासन और स्टोर, मानसिंह मीणा को उपायुक्त 4, वीरेन्द्र सिंह को जोन 3 और सैयद मुकरम शाह को जोन 2 उपायुक्त के पद पर लगाया है।

52 इंजीनीयरों के भी तबादले
जेडीए सचिव ने अलग-अलग प्राेजेक्ट्स और जोन में लगे कुल 52  इंजीनीयरों के भी तबादले किए हैं। इसमें 27 एक्सईएन और  25 एईएन हैं। वहीं जोन ऑफिसों में लगे एटीपी और जेईएन के तबादलों की भी जल्द लिस्ट आ सकती है। ये एटीपी और जेईएन भी लम्बे समय से जोन ऑफिसों में बैठे हैं।

आपको बता दें कि 8 फरवरी को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने तत्कालीन जोन उपायुक्त 4 ममता यादव के साथ जेईएन श्याम मालू, अकाउंटेंट रामतूफान, सहायक लेखाधिकारी विजय मीणा और कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेशन को 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। ये रिश्वत भूखण्डों के पट्‌टे लेने की एवज में मांगी थी।

बार-बार ‘सर’ कह रहे थे वकील, जज ने एक लाइन में यह कह कर करा दिया चुप

जयपुर में High court advocate के साथ मारपीट से गुस्साए वकील, प्रदर्शन कर रास्ता किया जाम

अलवर में कांग्रेस पार्षद और दो ठेकेदारों को 5 लाख 15 हजार की घूस लेते ACB ने दबोचा, ठेकेदारों से वसूल रहे थे कमीशन

कॉलेजों में जल्दी भरे जाएंगे सहायक आचार्यों के एक हजार पद, सरकर ने दी मंजूरी, जानें किस विषय के कितने भरे जाएंगे पद

UP में धड़कन रोक देने वाला हादसा: हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरी महिलाएं, 13 की मौत, मृतकों  में 10 बेटियां, जानें कैसे हुआ हादसा

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय