अलवर में कांग्रेस पार्षद और दो ठेकेदारों को 5 लाख 15 हजार की घूस लेते ACB ने दबोचा, ठेकेदारों से वसूल रहे थे कमीशन

अलवर 

अलवर की नगर परिषद अब भ्रष्टाचार की नगर परिषद बन गई है ACB ने कुछ ही माह में दूसरी बार अलवर की नगर परिषद में बड़ा एक्शन लिया और दो ठेकेदारों और एक कांग्रेस पार्षद को 5 लाख 15 हजार की घूस लेते हुए दबोच लिया। आरोपी टैंडरों के एवज में ठेकेदारों से कमीशन वसूल रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले ACB ने नगर परिषद सभापति बिना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप गुप्ता को उनके घर से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

पांच लाख पहले वसूल चुके थे
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के अनुसार अलवर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद नरेन्द्र मीणा, ठेकेदार रमेश गुप्ता और संजीव भार्गव हैं। जानकारी के अनुसार अलवर नगर परिषद की ओर से हाल ही में जारी किए गए विकास कार्यों के टेंडर में सभी ठेकेदारों से पैसे एकत्रित कर रिश्वत के तौर पर कमीशन वसूला जा रहा था। एसीबी ने आरोपियों को टेंडर पर कमीशन लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार टेंडर पर कुल पांच प्रतिशत रिश्वत लेना तय हुआ था। एसीबी ने ढाई प्रतिशत यानी 5 लाख 15 हजार रुपए लेते हुए ट्रेप किया है। ढाई प्रतिशत राशि पूर्व में ले ली गई थी।

आयुक्त से भी पूछताछ
एसीबी की टीम नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा से पूछताछ कर रही है। पार्षद नरेन्द्र मीणा के घर की तलाशी ली जा रही है। बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है। एसीबी की टीम एक माह से अलवर में रैकी कर रही थी और आज कार्रवाई को अंजाम दिया है।

एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देश पर एएसपी सुरेन्द्र शर्मा और एएसपी बजरंग सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ठेकेदारों के घरों पर छानबीन कर रही है।

एसीबी की टीम ने इससे पहले 22 नवंबर को  अलवर नगर परिषद के सभापति बीना गुप्ता और उसके पुत्र कुलदीप गुप्ताको 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुएगिरफ्तार किया था।  सभापति ने यह रिश्वत राशि नगर परिषद की दुकानों की नीलामी की बोली लगाने वाले व्यक्ति से उसके भुगतान के बिल पास करने की एवज में ली थी। रिश्वत लेने के आरोप में दोनों मां-बेटे जेल भी गए थे, फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं। उसके बाद एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है

कॉलेजों में जल्दी भरे जाएंगे सहायक आचार्यों के एक हजार पद, सरकर ने दी मंजूरी, जानें किस विषय के कितने भरे जाएंगे पद

UP में धड़कन रोक देने वाला हादसा: हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरी महिलाएं, 13 की मौत, मृतकों  में 10 बेटियां, जानें कैसे हुआ हादसा

संत शिरोमणि गुरु रविदास जिहोंने हिन्दू समाज को विघटन से बचाया

Indian Railways: रेलवे के लाखों कर्मचारियों को मिलने वाली है खुशखबर, जल्‍द मिलने लगेगा अब ये भत्ता, बोर्ड सहमत; देखें इस लैटर में बोर्ड ने क्या कहा

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2021 में भी घपला, एक ही गाइड से आए 200 सवाल!