दौसा की बड़ी खबर: शादी में फूड पॉयजनिंग के बाद डेढ़ सौ की बिगड़ी तबीयत

दौसा 

दौसा जिले से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। मंगलावर को एक शादी समारोह में जीमण के बाद फ़ूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। इससे करीब डेढ़ सौ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन सभी को आनन-फानन में वाहनों की व्यवस्था कर दौसा के जिला अस्पताल ले जाया गया।

फ़ूड पॉयजनिंग की यह घटना जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव नामोलाव गांव की है  जहां  दूषित पदार्थ के सेवन से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। इनमें से करीब 100 लोगों को दौसा जिला अस्पताल में लाया गया। बाकी  लोगों का गांव या अन्य जगहों पर उपचार कराया गया। कुछ लोगों को उल्टी आने लगी, तो कुछ को चक्कर। पेट दर्द से लोग कराहने लगे। आनन-फानन सबको दौसा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बेड कम पड़ गए। एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीजों को लिटाया गया। तब जाकर इलाज शुरू हो सका।

जानकारी के अनुसार नामोलाव गांव में मंगलवार को दो भाई पप्पूराम व देवीराम मीना की एक-एक बेटी की शादी थी। बारात आने से पहले गांव का खाना व रामबास तीतरवाड़ा से भात में आए रिश्तेदारों का नाश्ता व भोजन चल रहा था।  इसके बाद लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी। किसी के उल्टी-दस्त तो किसी को पेट दर्द व चक्कर की शिकायत हो गई। एक के बाद देर रात तक लोगों की तबीयत खराब होने व जिला अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।

 इमरजेंसी यूनिट में बीमार लोगों का उपचार दिया गया। वहीं जगह कम पडऩे पर डे केयर यूनिट व कुपोषित ब’चों की यूनिट को भी इमरजेंसी के रूप में कन्वर्ट किया गया और सभी लोगों का उपचार दिया गया। जगह कम पडऩे पर जमीन पर लिटाकर तो किसी को टेबल पर उपचार दिया गया। 1-1 बिस्तर पर &-4 मरीज भी लेटे नजर आए। वहीं ड्रिप लगवाने के बाद लोग मरीज को लेकर हवादार स्थान पर ले जाते भी नजर आए। अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीमार लोगों में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल थे।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि गांव में भी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना पर टीम को भेजा और गांव में ही उपचार मुहैया कराया। खाद्य पदार्थों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भोजन में केसर बाटी, काजूकतली, पूड़ी, सब्जी, आचार, ज्यूस सहित कई सामग्री थी। ऐसे में कौनसा खाद्य पदार्थ दूषित था, इसकी जांच चल रही है। वहीं दो-तीन मरीजों ने बताया कि उन्होंने सिर्फ पपीता शेक का सेवन किया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई। वहीं कई लोगों की तबीयत भोजन के बाद बिगड़ी।

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

गोविंद देव मंदिर के महंत की बहू ने फंदे से लटककर किया सुसाइड

ASI ने मुल्जिम से बरामद दस हजार रुपए घूस मानकर अपनी जेब में रखे और मामला रफादफा करने को दस हजार फिर मांगे तो ACB के हत्थे चढ़ा

शादी से लौटे तो सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, ट्रेलर ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, हवा में उछले बाराती, 4 की मौत

CGST का राजस्थान में सबसे बड़ा एक्शन: जीएसटी चोरी करने वाली फर्मों का रैकेट पकड़ा, 350 करोड़ के फर्जी बिल, 60 करोड़ से अधिक का इनपुट

रेलवे में अब बाहुबलियों का बोलबाला खत्म, सरकार ने उठाया ये कदम

भाजपा में सुनील बंसल का बढ़ेगा कद, राष्ट्रीय राजनीति में आएंगे, अब तीन राज्यों की जिम्मेदारी

गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस, धमकी मिली; भंवरी जैसा कर देंगे हाल

पुल पर हुई चेन पुलिंग तो लोगों को बचाने जान पर खेल गया रेलकर्मी, देखें वीडियो