Bharatpur royal family
गहलोत-सचिन की वर्चस्व की लड़ाई में राजपरिवार की और चौड़ी हुई खाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने अब भरतपुर के राजघराने की कलह और गहरी कर दी है। सचिन के संकट के समय डटकर खड़े रहे विश्वेंद्र सिंह के अचानक पाला बदल कर गहलोत का हाथ थाम लेने के बाद तो भरतपुर का राजघराना अब एक प्रकार से बिखरने के कगार पर जा पहुंचा है। विश्वेंद्र सिंह के पाला बदलने पर बेटे अनिरुद्ध ने एक ट्वीट किया- ‘विश्वासघात’…आज यह नया शब्द सीखा। इस ट्वीट ने अनिरुद्ध के इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे अब झुकने वाले नहीं हैं। इससे पहले अनिरुद्ध ने कहा था कि वे सचिन पायलट के लिए अपना सर भी कटवा सकते हैं। अनिरुद्ध ने तब अपने पिता विश्वेन्द्र पर अपनी मां के प्रति हिंसक होने और शराब पीने सहित कई आरोप लगाए थे।
आपको बता दें भरतपुर राजघराने में विश्वेन्द्र सिंह एक तरफ हैं तो उनकी पत्नी दिव्या सिंह और बेटा अनिरुद्ध एक तरफ। मामला वही सचिन पायलट के साथ खड़े रहने और न रहने का है। पत्नी दिव्या सिंह और बेटा अनिरुद्ध नहीं चाहते कि विश्वेन्द्र सिंह पाला बदल कर सचिन का साथ छोड़ कर गहलोत की तरफ जाएं। पर विश्वेन्द्र सिंह ने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध पाला बदल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाथ थाम लिया। विश्वेंद्र सिंह ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं। उन्होंने इसके पीछे तर्क दिया कि वे गहलोत के साथ इसलिए हैं क्योंकि गहलोत को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया है। इसी पर अनिरुद्ध ने अपने पिता के खिलाफ तीखे लहजे में ट्वीट किए हैं। एक में उन्होंने इशारभर किया और इतना ही कहा – ‘विश्वासघात’…आज यह नया शब्द सीखा। अनिरुद्ध सिंह ने देर रात एक ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया कि ‘कुछ लोगों की आदत होती है दल बदलने की… कुछ हमारे जैसे भी हैं जो मर जाएंगे लेकिन साथ नहीं छोड़ेंगे ! ये इंसान के वैल्यू सिस्टम का रिफ्लेक्शन है जो मुझे मेरी मां से मिला है। हालांकि बाद में अनिरुद्ध सिंह ने इस ट्वीट को हटा दिया।
विश्वेंद्र सिंह की बदलती निष्ठाओं पर बेटा अनिरुद्ध का बड़ा हमला
विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता की बदलती निष्ठाओं पर तीखा हमला किया है।अनिरुद्ध सिंह ने अपने पिता के बार-बार पाला बदलने को लेकर टि्वटर पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में कहा- ‘राजेश पायलट साहब से भैरोंसिंह जी, भैरोंसिंह जी से वसुंधरा जी, वसुंधरा जी से गहलोत साहब, गहलोत साहब से पायलट साहब, पायलट साहब से गहलोत साहब’। अनिरुद्ध सिंह ने जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर को सस्पेंड करने पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है वह गुर्जर हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया। विश्वेंद्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह गुर्जर हैं।
कांग्रेस में आरपार का ‘WAR’ पायलट खेमे के विश्वेंद्र सिंह बोले मैं गहलोत के साथ
ये भी पढ़ें
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला
- चार दिन से लापता PNB कर्मचारी का शव गुलाब सागर में मिला
- लोक परिवहन की बस ने पदयात्रियों को रौंदा, टैम्पो चालक सहित पांच की मौत | ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव, नौ दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
- भरतपुर में भीषण हादसा: टायर फटने से बेकाबू बोलेरो कार से टकराई, दो सरकारी शिक्षक और बैंक अधिकारी की मौत
- प्रो.मीनाक्षी जैन, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और डॉ. संजीवनी केलकर को मिलेगा इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान