भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) की हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) द्वारा डा.अशोक पाराशर की अध्यक्षता एवं डा.हरवीर सिंह, प्रिंसिपल एमएसजे कॉलेज (MSJ College) के मुख्य आतिथ्य में कालेज परिसर में पिछली बार लगाए गए पौधों जो अतिवृष्टि के कारण खराब हो गए थे,उनके स्थान पर नए पौधे लगाए गए।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान आगजनी और पथराव, उग्र भीड़ ने गाड़ियां फूंकीं, दो की मौत, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, सड़कों पर पत्थर बिछे
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि आज 15 फीट ऊंचाई तक के 51 नए पौधे लगाए गए एवं कालेज परिसर को हरा भरा करने का संकल्प दोहराया। आज लगाए गए पौधों में कचनार, गूलर, नेपाली कदंब, करंज, पीपल, अमलतास,अर्जुन आदि के पौधे मुख्य थे। इस अवसर पर संगठन मंत्री शीलम सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा कॉलेज परिसर में लगाए गए पौधों की सोसायटी द्वारा समय-समय पर पौधों की देखभाल की जाएगी और यदि कोई पौधा खराब होता है तो उसके स्थान पर नए पौधे लगाए जायेंगे। अवनीश शर्मा द्वारा वृक्षारोपण में कालेज प्रशासन का आभार जताते हुए उनके सहयोग की सराहना की। जितेंद्र सिंह द्वारा इस कार्य का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्य से जुड़ने की अपील की गई। अरुण जैन द्वारा सोसायटी सदस्यों के सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। संदीप शर्मा द्वारा पौधे खरीद का कार्य किया गया।
इस अवसर पर शंकर लाल, श्रीभगवान, सुषमा गोयल,बृजेश गोस्वामी, बृजेश सिंह, कुमरपाल द्वारा पौधारोपण में सक्रिय रूप से सहयोग किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें