कच्चे परकोटे पर बसे करीब दो हजार आवासियों को ‘प्रशासन शहर के संग’ अभियान में पट्टा देने पर सरकार कर रही है विचार

भरतपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राजस्थान सरकार भरतपुर के कच्चे परकोटे पर बसे करीब दो हजार आवासियों को आगामी 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहर के संग अभियान में पट्टा देने पर विचार कर रही है।
यह जानकारी 7 मार्च को डंडेश्वर महादेव सूरजपोल गेट पर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की सूरजपोल मथुरागेट के लोगों की आमसभा में मुख्य अतिथि नगर निगम के उप महापौर गिरीश चौधरी ने दी। उपमहापौर ने बताया कि शहर के परकोटे पर रह रहे दो हजार लोगों को पट्टा देने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि नगर निगम भरतपुर द्वारा आमराय से प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। निगम के सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि पट्टा दिलाने के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति का आन्दोलन गरीब मजदूरों के हितों के लिए है जो आगे जन कल्याणकारी आन्दोलन साबित होगा। उन्होंने आन्दोलन को तन मन, धन से समर्थन देते  हुए 51000 रुपए गरीब मजदूर लोगों की पत्रावली आदि तैयार कराने हेतु आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उप महापौर ने संघर्ष समिति द्वारा  गांधीवादी तरीके से चलाए जा रहे आन्दोलन की सराहना की। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश लवानियां ने गरीब मजदूरों को पत्रावली हेतु 11000 रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

एक-एक व्यक्ति को पट्टा दिलाने तक जारी रहेगा आन्दोलन: भारद्वाज 
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज  ने संघर्ष समिति की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहर के  परकोटे पर 2000 परिवार कच्चे पक्के मकान बनाकर विगत 40-50 वर्षों से निवास करते आ रहे हैं जिनको नगर निगम भरतपुर द्वारा अब तक पट्टा  नहीं दिए गए। समिति द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सर्वे कराकर परकोटे पर रहने वाले लोगों की सूचना तैयार कराई जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि संघर्ष समिति का आन्दोलन एक-एक व्यक्ति को पट्टा दिलाने तक जारी रहेगा। भारद्वाज ने लोगों से अपील की कि परकोटे के सहारे निर्मित एप्रोच रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण, अवैध कब्जा करके रास्ते को अवरूद्ध नहीं करें।

शहर की समस्याओं को लेकर बड़ी बैठक करने का निर्णय
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट आरएन तिवारी, पार्षद ऋषिराज, विष्णु मित्तल, राकेश पठानिया, अशोक लवानिया ने अपने उदबोधन में संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि परकोटे पर रहने वाले लोगों को चलाये जा रहे आन्दोलन में पूर्ण भागीदारी निभाई जाएगी। सभा को संघर्ष समिति के पदाधिकारी मास्टर राजवीर चौधरी, मास्टर मदन लाल राय, संगठन मंत्री समन्दर सिंह ठेकेदार, कैप्टेन प्रताप सिंह, यदुनाथ दारापुरिया, गोपीकान्त शर्मा, अवरार कुरेशी, राजू शर्मा आदि ने आन्दोलन को संगठित रहकर चलाने पर जोर दिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया कि शहर के बीचों बीच एक बड़ी बैठक रखकर सभी जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया जाए और उसके बाद आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाए।

प्रारम्भ में सूरजपोल मथुरा गेट के निवासी अशोक जैन, मानसिंह भूदेव, राकेश, राज, दीपक, जमना कौर, पपी देवी भगत सिंह, सकील मोहम्मद, विजयपाल, राजीव, अनिल प्रताप सिंह आदि ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। अंत में संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने आभार व्यक्त किया। संचालन समिति के सह संयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।






 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS