उदयपुर
समायोजित शिक्षाकर्मियों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसे लेकर राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ की उदयपुर जिला इकाई की बैठक 7 मार्च को गंग कुण्ड आयड़ में प्रदेश महामंत्री शिवशंकर नागदा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के छठे चरण में विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रचार करने की रणनीति पर चर्चा की गई। और तय किया गया कि सरकार को सबक सिखाने के लिए आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध राजसमन्द, वल्लभनगर एवं सुजानगढ सहारा में इकाई गठित करके किया जाएगा।
संघ के प्रदेश महामंत्री शिवशकर नागदा ने बताया कि सरकार द्वारा समायोजित शिक्षाकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन आदेश जारी नहीं करने व न्यायालय आदेशों की अनुपालना नहीं करने के लिए सरकारी हठधर्मिता, तानाशाही व दमनात्मक नीति से प्रदेश भर का समायोजित शिक्षाकर्मी आक्रोशित हैं।
बैठक में उदयपुर जिला, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द, झाडोल आदि से बड़ी संख्या में समायोजित शिक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश स्टार पर संगठन की और से दिए गए निर्देशों के तहत जिला स्तर पर आन्दोलन में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS