अजमेर
राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ अजमेर इकाई की आर्य समाज भवन में प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी प्रदेश स्तरीय आंदोलन के छठे चरण में आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रचार करने की रणनीति पर विचार-विमर्श कर अजमेर जिले के शिक्षाकर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के आदेश तुरंत जारी करे सरकार
अजमेर की बैठक में प्रदेश उपाध्याय राजेन्द्र प्रसाद माथुर ने मांग की कि सरकार समायोजित शिक्षाकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के आदेश तुरंत जारी करे। उन्होंने कहा कि सरकार को सबक सिखाने के लिए आगामी सभी विधानसभा उपचुनावों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिक्षाकर्मी उपचुनाव क्षेत्र में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध करेंगे और प्रचार-प्रसार कर वहां की जनता को कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।
बैठक में जिलेभर के समायोजित शिक्षाकर्मी उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष सर्वोत्तम शर्मा, जिला मंत्री चिरंजीलाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार शर्मा, डॉ.अशोक मिश्रा, डा. नीलम और, कार्यालय मंत्री छोटेलाल यादव ने अपने विचार व्यक्त कर विरोध को सफल बनाने अपील की।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS