भरतपुर
प्रबल सिंह सिनसिनवार कप्तान और अनमोल होंगे उप कप्तान, संजीव चीनिया मैनेजर एवं गौरव फौजदार कोच नियुक्त
राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता (State Level Under-14 Cricket Competition) के लिए जिला क्रिकेट संघ (DCA) भरतपुर (Bharatpur) जिले की टीम घोषित कर दी गई है। टीम का ऐलान चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह व पंकज गोयल द्वारा किया गया। टीम का कप्तान प्रबल सिंह सिनसिनवार एवं उपकप्तान अनमोल को बनाया गया है। टीम का मैनेजर संजीव चिनिया व कोच गौरव फौजदार एवं स्नोही जोशी को ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि एक दिवसीय चयन प्रक्रिया एवं उसके बाद कराई गई तीन सिलेक्शन मैच में की गई की परफॉरमेंस के आधार पर टीम का चयन किया गया है। टीम में आदित्य व्यास, मोहित सोलंकी,आशु सोगरवाल, मौलिक त्रिमूर्ति, वंश चौधरी, निश्चल शर्मा, कान्हा कुमार, भावेश बघेल, प्रशांत चाहर, मिलन चौधरी, अर्णव खेमरा, शिवम सरधना, जितेंद्र शर्मा, प्रियांशु चौधरी, आशिन भारद्वाज, रेहान खान, दक्ष शर्मा, वशिष्ठ शर्मा एवं कान्हा गुर्जर को शामिल किया गया है।
सचिव ने यह भी बताया कि टीम का पहला मैच 21 नवंबर को करौली से तथा दूसरा मैच 22 नवंबर को टोंक से एवं तीसरा और अंतिम लीग मैच 23 नवंबर को सवाई माधोपुर से होगा। यह प्रतियोगिता एक दिवसीय लीग मैच के आधार पर रेड बॉल से जयपुर में खेली जायेगी। आज जिला क्रिकेट संघ भरतपुर द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया थे तथा अध्यक्षता डॉ. वीरेंद्र पचौरी लोकसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी भाजपा ने की।
समारोह के दौरान जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव अजय कुमार व अरुण कुमार गुप्ता व सदस्य वीनू सिंह, रविंद्र कौमारियाँ, नाहर सिंह, विनोद शर्मा, राहुल लोहिया, मंगल सिंह, रूपेंद्र मोहन,अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह कालू, मनोज शर्मा व वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया एवं अधिक संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित थे। बाद में सभी अतिथियों ने टीम को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें