ऑडिटर और जेईएन सवा लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार

नागौर 

ACB  ने बुधवार को नागौर नगर परिषद में शहरी जल प्रदाय योजना में ऑडिटर और जेईएन को 1 लाख 25 हजार 400 रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह घूस फर्म की धरोहर राशि का भुगतान करने की एवज में मांगी थी। ACB  दोनों आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।

गिरफ्तार ऑडिटर का नाम नंद किशोर भाटी और JEN का नाम माणकचंद सांखला है। परिवादी ने ACB को शिकायत की थी कि उसकी फर्म की धरोहर राशि (एसडी) का भुगतान करने की एवज में ऑडिटर नंद किशोर भाटी की ओर से स्वयं के लिए 25 हजार 400 रुपए एवं JEN माणकचंद सांखला के लिए एक लाख की रिश्वत राशि मांगी जा रही है

अजमेर एसीबी में उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई।  इसके बाद ऑडिटर नंदकिशोर को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया  शहरी जल प्रदाय योजना में कनिष्ठ अभियंता और फोरमैन का अतिरिक्त चार्ज देख रहे माणकचंद सांखला की प्रकरण में संलिप्तता होने पर उसे भी गिरफ्तार  कर लिया गया

यूक्रेन में जब तिरंगा लेकर निकले पाकिस्तान और तुर्की के स्टूडेंट्स, हम सबको गर्व से भर देगी ये खबर

इंडियन एंबेसी की इमरजेंसी एडवाइजरी; भारतीय हर हाल में आज कीव  छोड़ दें, खार्कीव में एक भारतीय छात्र की मौत

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिला हिन्दू स्वयंसेवक संघ का सहारा, दिन-रात मदद पहुंचाने में जुटे कार्यकर्ता, इस वीडियो में सुनिए पूरी बात

एक फैसला और अचानक मौन हो गई देश भर में स्थानीय  रेडियो कार्यक्रम की आवाज़, सुर खामोश