भीलवाड़ा
ACB ने रविवार को भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उस ASI को गिरफ्तार कर लिया जो रिश्वत में मिले पांच लाख रुपयों में से एक लाख रुपए परिवादी को लौटा रहा था। इस कार्रवाई की भनक लगते ही साथी कांस्टेबल मौके से फरार हो गया। आरोपी एएसआई के बिजयनगर आवास की तलाशी ली जा रही है।
Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी में युवक की हत्या, बीच सड़क पर पड़ा मिला शव
गिरफ्तार किए गए ASI का नाम नेतराम चौधरी है और वह भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाने में तैनात है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजराज सिंह चारण ने बताया कि एसीबी कार्यालय में एक परिवादी ने शिकायत की थी कि 10 अगस्त को उसका बेटा और उसका दोस्त ब्यावर जिले के विजयनगर क्षेत्र से गाड़ी में 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर आ रहे थे। इसी दौरान रायला के निकट गुलाबपुरा थाने में तैनात एएसआई नेतराम जाट और कांस्टेबल रफीक खान ने बेटे व उसके साथी को धमकाते हुए मुकदमे में बंद करने की धमकी दी और बेटे से 3 लाख 60 हजार रुपये लेकर अपने पास रख लिए परिवादी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उनसे एक लाख चालीस हजार रुपए और मांगे। राशि नहीं देने पर धमकाया। यह राशि भी उन्होंने आरोपी नेतराम को दे दी। परिवादी का आरोप था कि कुछ दिन बाद पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपए और मांगे।
बृजराज सिंह चारण ने बताया कि पुलिसकर्मियों की बार बार की डिमांड से परिवादी व बेटा घबरा गए। आरोपी पुलिसकर्मी की व्हाट्सअप कॉलिंग का वीडियो रिकाॅर्ड कर लिया। संभवतया इसकी भनक पुलिसकर्मियों को लग गई। इससे वह डर गए और घूस में ली राशि लौटाने के लिए परिवादी व उसके पुत्र से सम्पर्क साधने की कोशिश की। इस बीच परिवादी एसीबी के पास आ गया। एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया। एसीबी ने बाद में आरोपी व उसके साथियों को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया।
चौकी पर लौटा रहे थे एक लाख
एएसपी ने बताया कि आरोपी नेतराम ने परिवादी को रविवार शाम गुलाबपुरा में 29 मिल चौराहे की चौकी पर बुलाया और एक लाख रुपए वापस देते हुए कहा कि पहले जो हुआ वह तो हो गया, अब यह एक लाख रुपए रख लो। यहां मौजूद एसीबी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पुलिसकर्मी नेतराम को गिरफ्तार कर लिया।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर की लावण्या ने राजस्थान के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल
Dausa News: मेहंदीपुर बालाजी में युवक की हत्या, बीच सड़क पर पड़ा मिला शव
राजस्थान में अगले तीन दिन फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
