भरतपुर: अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 9वें स्थापना पर दिया समाज की मजबूती पर जोर

भरतपुर 

भरतपुर में मनाए गए अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 9वें स्थापना पर वैश्य समाज की मजबूती पर जोर दिया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिले में संगठन के विस्तार पर भी मंथन हुआ।

स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय बंसल थे। इस अवसर पर बंसल ने वैश्य समाज के एक सूत्र में बढ़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए समाज के दिवंगत नेता रामदास अग्रवाल द्वारा इस दिशा में किए गए कार्यों का समरण किया और कहा कि रामदास अग्रवाल की वजह से ही आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह संगठन वट वृक्ष का रूप ले चुका है। आज विश्व के 25 देशों में इसका कार्य है तथा भारत के प्रत्येक राज्य में इसकी शाखाएं हैं।

समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक विजय बंसल

समरोह में विजय बंसल ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए जिला स्तर पर स्थायी कोष की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह में केन्द्रीय पदाधिकारी अनुराग गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र गोयल, प्रदेश मंत्री रविकात गुप्ता व सुभाष जिंदल ने भी विचार व्यक्त किए।

समाज के प्रभावों लोगों को जोड़ने पर बल
इस मौके पर संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल लोहिया की अध्यक्षता में हुई। लोहिया ने बैठक में जानकारी दी कि वैश्य समाज का गठन जिले में  प्रत्येक तहसील इकाई तक हो चुका है। इस संगठन की महिला जिला शाखा तथा युवा सम्मेलन की जिला शाखा का गठन भी किया जा चुका है। अनिल लोहिया ने जिले में वैश्य समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए समाज के प्रभावी बन्धुओं को सदस्य बनाने पर जोर दिया।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुमनेश गुप्ता ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज लोहिया, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सनत गुप्ता, प्रदेश युवा मंत्री अमित खंडेलवाल, युवा जिलाध्यक्ष जीतू गोयल, दिनेश पीतलिया, गौरव जिंदल, रोनक कोठारी, प्रहलाद खंडेलवाल, सुरेश मेठी, ओमप्रकाश माहेश्वरी, बबलू महावर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, गोरगुकट जैन, अनिल बयाना, गिरीश गर्ग, महेश सिंघल, मुकेश नदबई आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।

जज ने दे दिया था गलत फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने उसकी बर्खास्तगी पर लगा दी मुहर

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, केंद्र सरकार ने ये किया बड़ा ऐलान | इसके साथ ही जानिए DA Hike का भी क्या है अपडेट

Good News: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी सरकार, जानिए कितना मिलेगा

वकील के जरिए घूसखोरों ने रेप पीड़िता के मुआवजे में से भी मांग लिया कमीशन | वकील और बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों सहित चार गिरफ्तार

सैकड़ों सरकारी स्कूल ऐसे जहां रविवार को नहीं, शुक्रवार को होता है साप्ताहिक अवकाश, स्कूलों के नाम तक बदल दिए, बवाल मचा तो हुए जांच के आदेश

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने