अग्रवाल महासभा ने किया समाज के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान

भरतपुर


 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जिला अग्रवाल महासभा के नववर्ष मिलन कार्यकम में भरतपुर जिले में हाल ही में सम्पन्न निकाय चुनावों में निर्वाचित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

जिला अग्रवाल महासभा के नववर्ष मिलन कार्यकम में भरतपुर जिले में हाल ही में सम्पन्न निकाय चुनावों में अग्रवाल समाज के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।

समारोह में नगर पालिका बयाना के अध्यक्ष विनोद कुमार बट्टा,  कुम्हेर के चेयरमैन राजीव अग्रवाल,  नगर के चेयरमैन रामअवतार सिंघल एवं नगर पालिका बयान, डीग, भुसावर, कांमा, वैर, नदवई एवं नगर में निर्वाचित 28 पार्षदों का सम्मान पत्र, शॉल, माला व पटका पहना कर स्वागत किया गया। समारोह में प्रमुख समाज सेवी मोहन मित्तल एवं  पत्रकार प्रमोद कल्याण सहित कोरोना काल में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए 10 लोगों का भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।

डीएफओ मोहित गुप्ता मुख्य अतिथि थे। नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल ने अध्यक्षता की।  कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्लन के साथ हुआ जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने सभी का स्वागत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों व कोरोना काल में समाज द्वारा किए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला महामंत्री हेजराज गोयल ने गत मीटिंग का विवरण रखते हुए सदन में अनुमोदन कराया। 

अग्रवाल समाज के संरक्षक वासुदेव गुप्ता, जिला वैश्य समाज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अगवाल ने समाज की एकजुटता व उत्थान पर विचार रखे। जिला अग्रवाल महिला की अध्यक्ष श्रीमती विनीता गुप्ता, युवा महासभा के विपिन्द्र बंसल ने सभी का स्वागत करते हुए अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

जरूरतमंदों की मदद को आगे आए समाज के लोग
जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए बनाए गए  ट्रस्ट में सहायता देने के लिए समाज के कई लोग आगे आए। इनमें  शिवशंकर बंसल शहनाई मैरिज होम वालों ने 51 हज़ार, कृष्णा नगर इकाई के अध्यक्ष सुधीर सिघंल ने 51हज़ार,- खेमचन्द विनय कुमार गोयल नदबई वालों ने 51हज़ार, नगर के चेयरमेन रामअवतार  ने 21हजार एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिन्दल ने 11हजार की राशि का सहयोग प्रदान किया। 

समारोह में समाज के एक दिव्यांग पवन गर्ग द्वारा अपनी शारीरिक अक्षमता होते हुए भी समाज को एक्यूप्रेशर के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुण सिखाए । उसके हौसले की समारोह में सभी ने सराहना की तथा शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। समाज के बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी एवं उसके बचाव का संदेश देने वाला एक नाटक का मंचन भी किया गया । अंत में कोरोना काल में समाज के वरिष्ठ अग्रबंधुओं के ब्रह्मलीन होने पर श्रद्धांजलि दी गई। 

समारोह में कपूरचंद माचिस वाले, वैजनाथ बंसल दमदमा वाले, फूलचंद गर्ग नदबई वाले, सुरेश गर्ग बयाना वाले, भगवत अग्रवाल कुम्हेर, बृजेश अग्रवाल मार्बल वाले, सुनील प्रधान गोयल, संगठन मंत्री सुभाष जिंदल, कोषाध्यक्ष विष्णु लोहिया, दाऊ दयाल अग्रवाल खादी वाले, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गार्गी वाले, शंकर लाल अग्रवाल प्रीति कंसल, मीनू गोयल, सीमा मित्तल, आशा अग्रवाल आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन राकेश गुप्ता जिला महामंत्री एवं आभार कार्यलय मंत्री विनोद सिंघल ने जताया।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS