सीकर
पिछले ग्यारह दिन से राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द डोटासरा के गृह जिले सीकर में डेरा जमाकर बैठे समायोजित शिक्षाकर्मियों की मनुहार करने 9 फरवरी को कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे और उनसें आमरण अनशन स्थगित करने की अपील की और भरोसा दिया कि राज्य सरकार से उनकी बात कराएंगे। इसके बाद समायोजित शिक्षाकर्मियों ने आमरण अनशन स्थगित करने की घोषणा की।
समायोजित शिक्षाकर्मियों का सीकर में अब तक क्रमिक अनशन चल रहा था। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिनिधि बारी-बारी से आकर शामिल हो रहे थे। समायोजित शिक्षाकर्मियों ने 10 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की थी। इसके बाद शिक्षा मंत्री के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव फूल सिंह ओला 9 फरवरी को अनशन स्थल पर पहुंचेऔर जूस पिलाकर सभी अनशनकारियों का अनशन तुड़वाया। साथ ही आश्वासन दिया कि अति शीघ्र शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक आयोजित करवाई जाएगी। इसके बाद 10 फरवरी से होने वाला आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS