जिस अफसर की जिम्मेदारी जंगलों को बचाने की थी, वह नोटों से अपना घर भरने में लगा था, तीन लाख की घूस लेते हुए दबोचा गया

सवाईमाधोपुर 

जिस अफसर की जिम्मेदारी  जंगलों को बचाने की थी, वह नोटों से अपना घर भरने में लगा था। ACB ने परिवादी की शिकायत पर तीन लाख रुपए की घूस लेते हुए गुरुवार को उसे दबोच लिया। उसने यह घूस बिलों को पास करने के एवज में मांगी थी।

गिरफ्तार फुकरण अली

मामला सवाई माधोपुर जिले का है। यहां चंबल वन्यजीव अभयारण्य में तैनात DCF (उप वन संरक्षक) फुकरान अली ने यह घूस ली थी। उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसने यह रकम विकास कार्यों के बकाया भुगतान की एवज में मांगी थी। डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि डीसीएफ फुकरान अली विकास कार्यों के भुगतान के लिए कमीशन मांग रहा था। मामले में कुल 4 लाख की रिश्वत मांगी गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसमें आरोपी द्वारा एक लाख की रिश्वत ली गई।

बरामद नोटों की गड्डियां

कोटा और सवाई माधोपुर स्थित आवास पर दी दबिश
एसीबी ने आरोपी अफसर के कोटा और सवाई माधोपुर स्थित आवास पर भी दबिश दी। साथ ही दफ्तर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तीनों जगह पर मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।





 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS