जयपुर
ACB मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई ने शुक्रवार देर रात जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोरों के ठिकानों पर छापे मारे और नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) के वित्तीय सलाहकार (FA) अचलेश्वर मीणा और दो दलाल धनकुमार जैन व अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
टेंडर दिए जाने के दौरान हुई गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद ACB ने ये कार्रवाई की। ACB ने गिरफ्तार किए गए दलाल धनकुमार जैन (Dhankumar Jain) के आवास से 27 लाख नकद राशि भी बरामद की है। प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं। नगर निगम के FA अचलेश्वर मीना के आवास से भी करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
जानकारी मिली है कि दलाल नगर निगम के अधिकारियों के लिए उगाही करते थे। गिरफ्तार आरोपियों पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर (Municipal Corporation Greater Jaipur) में टेंडर दिए किए जाने के काम के निरीक्षण, माप और बिल अग्रेषित, भुगतान किए जाने के लिए संबंधित फर्म/ठेकेदारों से बतौर कमीशन रिश्वत प्राप्त करने के आरोप हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ये थी शिकायतें
एसीबी के पास शिकायत थी कि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के विभिन्न कार्यों के संबंध में अनेक फर्म के संचालकों और ठेकेदारों से बतौर कमीशन दलाल धनकुमार जैन और अनिल अग्रवाल ने रिश्वत की मांग की है। दलालों ने रिश्वत राशि नगर निगम ग्रेटर जयपुर के वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा के लिए मांगी है। जांच में ये तथ्य सही पाए गए। इसके बाद ACB एक्शन मोड़ पर आ गई और शुक्रवार देर रात रिश्वत राशि का आदान-प्रदान करते हुए दोनों दलाल धनकुमार जैन व अनिल अग्रवाल और निगम के वित्तीय सलाहकार अचलेश्वर मीणा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
बड़े अफसरों से भी होगी पूछताछ
इस प्रकरण में निगम के बड़े अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है। ACB उनको भी जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाएगी। क्योंकि FA अचलेश्वर मीणा को नगर निगम ग्रेटर के अफसरों और दलालों के बीच की कड़ी बताया जा रहा है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि