भरतपुर
राजस्थान में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा नमूना सिरोही में सामने आया, जहां ACB ने परिवहन निरीक्षक सुजाना राम चौधरी के ठिकानों पर एक साथ धावा बोलकर चौंकाने वाले खुलासे किए। जांच में सामने आया कि चौधरी ने अपनी घोषित आय से 201 फीसदी अधिक संपत्ति जुटा रखी थी — वो भी सिर्फ सरकारी नौकरी के दम पर।
आज सुबह 6 जिलों में ACB के कदमों की धमक एकसाथ गूंजी। सिरोही, जोधपुर, जालोर, माउंट आबू और भीनमाल में 12 से ज्यादा टीमों ने रेड की। इन छापों में सामने आया कि चौधरी के पास 3 करोड़ 45 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि उसकी कुल आय महज 2.55 करोड़ रुपये है।
12 लाख से ज्यादा कैश
ACB अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी के पास जोधपुर में दो आलीशान मकान, माउंट आबू और सिरोही में कई प्लॉट व दुकानें, सात बैंकों में खाता और करोड़ों का लेनदेन मिला है। 12 लाख से ज्यादा कैश बैलेंस भी मिला है। इतना ही नहीं, सिरोही RTO ऑफिस से कुछ गोपनीय दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनमें बड़े घोटाले के सुराग मिलने की संभावना है।
ASP खींव सिंह के नेतृत्व में हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के सभी आरटीओ नाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरटीओ टीमों की मिलीभगत से करोड़ों की अवैध वसूली की जा रही थी।
ACB सूत्रों के अनुसार, अभी यह जांच की शुरुआती परत है। दस्तावेजों के सत्यापन और संदिग्ध लेनदेन की तह तक पहुंचने के बाद बड़ी गिरफ्तारी और कई और अफसरों की गर्दन फंसने की संभावना जताई जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें