जयपुर
प्रदेश की राजधानी जयपुर स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल से 15 गुरुवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा ‘देश के सम्मान’, ‘सफल मिशन सिंदूर’ तथा ‘भारतीय सेना के शौर्य’ को समर्पित होगी। इस गौरवशाली कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा तथा राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तिलक शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों फार्मासिस्ट एप्रन पहनकर हिस्सा लेंगे। इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा में फार्मासिस्टों के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, फिजियोथेरेपिस्ट, एडवोकेट्स तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
विशेष रूप से भारतीय सेना के जवानों की उपस्थिति इस यात्रा को और अधिक प्रेरणादायक बनाएगी। यह कार्यक्रम एकजुटता, देशभक्ति एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक होगा। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग ले।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें