बसवा (बांदीकुई)
राजस्थान (Rajasthan) में दौसा (Dausa) जिले के बांदीकुई (Bandikui) उपखंड के बसवा थाना इलाके में मंगलवार को घर में बने पानी के टैंक में डूबने से सरकारी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। सूचना पर बसवा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजन और गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाला। घटना के वक्त वह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि पंचमुखी निवासी शिक्षक ललित मोहन सैनी (46) मृतक शिक्षक मोराडी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। आज सुबह करीब पांच बजे अपने घर पर टैंक से पानी भर रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और टैंक में गिर गए। जब ललित मोहन एक घंटे तक नहीं लौटे तो पत्नी को चिंता होने लगी। परिजन उन्हें तलाशने लगे। टैंक के पास पति की चप्पल और शॉल पड़ी होने से शक हुआ। तब टैंक में झांका तो ललित मोहन का शव तैरता हुआ नजर आया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी पहुंचे और ललित मोहन को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत बांदीकुई जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बसवा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
